लगातार फ्लॉप देकर भी स्टार बनीं हीरोइन, 51 साल के सुपरस्टार को करती हैं डेट, अब ‘क्राइम’ की दुनिया में दिखेगा दम!
सबा आजाद
बॉलीवुड फिल्मों में हीरोइन और हीरो के पास ग्लैमर की चमचमाती दुनिया के साथ कई चुनौतियां भी होती हैं। इनमें से सबसे बड़ी है उनकी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस का इम्तिहान पास कराना। क्योंकि अगर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने में सफल नहीं हुई तो कहानी, एक्टिंग और तमाम कला के साधनों की तारीफ फीकी पड़ जाती है। लेकिन फिल्म भले ही दूसरे पैमानों पर खरी न हो लेकिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर ले तो उसमें काम करने वाले हीरो-हीरोइन समेत सभी की निकल पड़ती है।
लेकिन बॉलीवुड में एक हीरोइन ऐसी भी हैं जिन्होंने लगातार फ्लॉप फिल्में दीं इसके बाद भी स्टार बन गईं। अब अपने मिजाज के रोल करती हैं और एक्टिंग के साथ संगीत की भी मास्टर हैं। 51 साल के बॉलीवुड सुपरस्टार को भी डेट कर रही हैं। अब जल्द ही ये हीरोइन क्राइम की दुनिया में कहानी को समझाती नजर आने वाली हैं। हम बात कर रहे हैं सबा आजाद की। जी5 पर शुक्रवार यानी 21 फरवरी को रिलीज होने वाली सीरीज ‘क्राइम बीट’ में सबा आजाद एक अहम किरदार में नजर आने वाली हैं।
2008 में किया था डेब्यू
1 नवंबर 1990 को दिल्ली में जन्मी सबा आजाद के पिता प्रोफेसर थे। सबा ने दिल्ली से अपनी स्कूलिंग पूरी की और दिल्ली के ही सेंट स्टीफन्स कॉलेज से अपनी इंग्लिश लिट्रेचर में ग्रेजुएशन किया। इसके बाद इसी सब्जेक्ट में मास्टर्स भी किया। सबा ने अपने बचपन से ही डांस और थियेटर में एक्टिंग शुरू कर दी थी। बचपन से ही जन नाट्य मंच के साथ जुड़ी रही सबा ने कई डांस फॉर्म की भी ट्रेनिंग ली है। सबा को जैज, लैटिन, उडिसी, कंटेपरेरी और ट्रेडिशनल बैले भी आते हैं। सबा ने दिल्ली के थियेटर आर्टिस्ट हबीब तनवीर के साथ भी शो किए हैं। इसके बाद सबा ने साल 2007 में 43 मिनट की शॉर्ट फिल्म में काम किया जिसे इशान नायर ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म के लिए सबा को काफी तारीफ मिली और अवॉर्ड्स भी दिए गए। यहीं से सबा की एक्टिंग की जर्नी शुरू हो गई। सबा ने 2007 में आई बॉलीवुड फिल्म ‘दिल कबड्डी’ से अपने करियर की शुरुआत की। इस फिल्म में सबा ने इरफान खान और राहुल बोस के साथ स्क्रीन शेयर की थी।
फ्लॉप रहा फिल्मों का करियर
सबा आजाद की पहली फिल्म ‘दिल कबड्डी’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। बॉक्स ऑफिस इंडिया के आंकड़ों के मुताबिक 10 करोड़ रुपयों के बजट से बनी इस फिल्म ने महज 5 करोड़ रुपयों की ही कमाई कर पाई थी। सबा की पहली फिल्म फ्लॉप होने के बाद 4 साल का इंतजार किया और फिल्म मिली ‘मुझसे फ्रेंडशिप करोगे’। डायरेक्टर नुपुर अस्थाना की इस फिल्म में हुमा कुरेशी के भाई साकिब सलीम, निशांत दहिया और सबा आजाद लीड रोल में नजर आई थीं। फिल्म की कहानी अच्छी होने के बाद भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई। बॉक्स ऑफिस इंडिया के आंकड़ों के मुताबिक फिल्म 9 करोड़ रुपयों के बजट से बनी थी और 6 करोड़ रुपयों की कमाई कर पाई थी। इसके बाद सबा ने टीवी सीरीज पर काम करना शुरू कर दिया। इसके बाद भी सबा ने एक्टिंग के साथ अपने म्यूजिक से लोगों का दिल जीता और अपने बैंड के कई कॉन्सर्ट भी किए। सबा आजाद फिल्मों में फ्लॉप होने के बाद भी एक स्टार हैं और ऋतिक रोशन को डेट कर रही हैं। दोनों की अक्सर ही साथ की तस्वीरें वायरल होती रहती हैं।
अब ‘क्राइम’ की दुनिया में लगाया गोता
सबा आजाद अब अपने तरह के किरदारों को तवज्जो देती हैं और मन के मुताबिक रोल्स करती हैं। सबा आजाद ने बीते दिनों अपने एक इंटरव्यू में बताया था, ‘मेरे पास खुद का बैंड है, मैं एक प्लेबैक सिंगर हूं और वॉइस डबिंग का भी अनुभव हो गया है। मैं अपना बैंगलुरु में अपना एक रेस्टोरेंट भी चलाती हूं।’ सबा आजाद को ओटीटी सीरीज ‘रॉकेट बॉयज’ के किरदार ने काफी पहचान दिलाई है। अब सबा इसी तरह के किरदारों को तवज्जो देती हैं। इसी को देखते हुए सबा आजाद अब जल्द ही जी-5 पर अपनी सीरीज ‘क्राइम बीट’ में नजर आने वाली हैं। इस सीरीज में भी राहुल भट्ट और राजेश तेलंग भी सबा आजाद के साथ नजर आने वाले हैं। इसके साथ ही साकिब सलीम भी अहम किरदार में दिखेंगे। इस सीरीज को 21 फरवरी से जी-5 पर प्रीमियर किया जा रहा है।

Comments are closed.