कांकेर: गिरफ्त में तस्कर।छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में पुलिस ने 3 गांजा तस्करों को पकड़ा है। तीनों तस्कर लग्जरी कार से ओडिशा से गांजा लेकर छत्तीसगढ़ के रास्ते उत्तर प्रदेश जाने की फिराक में थे। मगर उसके पहले ही पकड़ लिए गए हैं। इनसे करीब 22 लाख रुपए का गांजा जब्त किया गया है। पूरी कार्रवाई कोतवाली पुलिस ने की है।मंगलवार रात को पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ गांजा तस्कर ओडिशा से गांजा लेकर जगदलपुर, फिर कांकेर के रास्ते गांजा लेकर जाने वाले हैं। इसी सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम को नेशनल हाईवे में ज्ञानी चौक के पास तैनात किया गया था। पुलिस की टीम यहां आने-जाने वाले लोगों की जांच कर रही थी। उसी दौरान एक लग्जरी कार में 3 लोग आते दिखे थे।पुलिस ने इन कार सवारों को भी रोक लिया था। इसके बाद इनसे पूछताछ की गई। पूछताछ में तीनों ने अपना नाम बताया। एक ने अपना नाम उपेन्द्र सिंह, दूसरे ने सचिन कुमार और तीसरे ने अपना नाम गजेन्द्र सिंह बताया। इसमें से उपेंद्र और सचिन अलीगढ़ के रहने वाले हैं। जबकि गजेंद्र मथुरा का रहने वाला था। जिसके बाद पुलिस ने कार की तलाश ली। जिसमें पुलिस को कार की डिग्गी से 80 पैकेट में 221 किलो गांजा मिल गया। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया।पुलिस ने गांजे के संबंध में इनसे पूछताछ की, तब इन्होंने बताया कि ये गांजा लेकर उत्तरप्रदेश के आगरा में खपाने की तैयारी में थे। मगर पहले ही पकड़े गए हैं। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। फिलहाल इनसे ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी है। आशंका है कि ज्यादा पूचताछ के बाद कुछ बड़ा खुलासा हो सकता है।

Comments are closed.