भगवान कृष्ण के बाल स्वरूप को लड्डू गोपाल के रूप में जाना जाता है। हिंदू धर्म का पालन करने वाले लोगों के लिए इनका बहुत महत्व है। अधिकतर घरों में लोग लड्डू गोपाल जी की सेवा करते हैं और उन्हें घर का सदस्य मानते हैं। जो लोग लड्डू गोपाल की सेवा करते हैं वह रोजाना सुबह उन्हें नहलाकर साफ कपड़े पहनाते हैं और श्रृंगार करते हैं। जब बात लड्डू गोपाल के कपड़ों की हो तो अक्सर लोगों को उन्हें साफ करने का तरीका नहीं पता होता। अगर आप भी लड्डू गोपाल के कपड़ों को साफ करने का तरीका देख रहे हैं तो यहां जानिए। इन तरीकों को दादी नानी भी अपनाती हैं।
बेबी शैम्पू का करें यूज
बच्चों के शैम्पू में किसी तरह का केमिकल नहीं होता है। ऐसे में लड्डू गोपाल के डिजाइनर कपड़ों को इससे साफ किया जा सकता हैं। इसके लिए पानी में बेबी शैम्पू को मिक्स करें और फिर लड्डू गोपाल के डिजाइनर कपड़ों को इसमें भिगो दें। कुछ देर बाद हाथ से इन्हें रगड़ें और फिर साफ पानी से धोकर सुखाएं। अगर आप लड्डू गोपाल के कपड़ों को गंगा जल से साफ करते हैं तो साफ पानी में इसे मिला सकते हैं। शैम्पू से उन्हीं कपड़ों को धोएं जिन पर तेल या रोली का निशान लग गया है।
पानी से करें साफ
अगर लड्डू गोपाल के कपड़े डिजाइनर हैं या फिर इन पर शीशे का काम किया गया है तो आप इन्हें साफ पानी से क्लीन कर सकते हैं। इसके लिए कपड़ों को पानी में कुछ देर के लिए भिगो दें। फिर इन्हें पानी से निकालकर रगड़ें और सुखा दें। आप पानी में गुलाब जल भी मिक्स करके यूज कर सकते हैं।
लिक्विड वॉशिंग पाउडर
अगर लड्डू गोपाल के कपड़ों पर कुछ दाग लग गए हैं तो उन्हें साफ करके चमकाने के लिए लिक्विड वॉशिंग पाउडर को यूज करें। इसके लिए पानी में लिक्विड मिला दें और फिर कपड़ों को इसमें भिगो दें। अब इन कपड़ों को साफ पानी से धोएं और फिर सुखाएं।
जन्माष्टमी के लिए दिल्ली के इन बाजारों से खरीदें लड्डू गोपाल की ड्रेस

Comments are closed.