रियलमी जीटी 2 एक्सप्लोरर मास्टर एडिशन 12 जुलाई को चीन में लॉन्च होने के लिए तैयार है। कंपनी अपकमिंग स्मार्टफोन के लिए टीजर जारी कर इसके स्पेसिफिकेशन का खुलासा कर रही है। अब रियलमी ने रियलमी जीटी 2 एक्सप्लोरर मास्टर एडिशन की कुछ डिस्प्ले संबंधित फीचर्स शेयर किए हैं। कंपनी ने खुलासा किया कि स्मार्टफोन के डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट, 2.37mm नैरो चिन और HDR10+ सर्टिफिकेशन होगा। इसमें 1.07 बिलियन कलर्स भी मिलेंगे। रियलमी ने पहले खुलासा किया था कि फोन होल-पंच कट आउट के साथ आएगा जिसमें फ्रंट में सेल्फी कैमरा होगा।अपकमिंग स्मार्टफोन के डिस्प्ले में 2.37mm नैरो चिन और 1.07 बिलियन कलर्स के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा। डिस्प्ले को HDR10+ सर्टिफिकेशन भी मिलता है। रियलमी ने कहा कि GT 2 एक्सप्लोरर मास्टर एडिशन एक राइट-एंगल मेटल फ्रेम का उपयोग करता है। एक अन्य वीबो पोस्ट में, कंपनी ने कहा कि आने वाले स्मार्टफोन में आई केयर मोड भी मिलेगा जो आंखों की सुरक्षा के लिए डिस्प्ले ब्राइटनेस को अपने आप एडजस्ट कर लेगा।

Comments are closed.