
निरहुआ और आम्रपाली दुबे की केमिस्ट्री ने लगाई आग
भोजपुरी सिनेमा की सबसे खूबसूरत और बेहतरीन अदाकारा आम्रपाली दुबे आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। उनकी हर अदा और मुस्कान पर लाखों दिल मरते हैं और जब उनकी जोड़ी दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ के साथ हो तो धमाल मचना तय है। यही वजह है कि उनका पुराना गाना ‘लाज के गहनवा’ रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इनकी जोड़ी की सबसे खास बात ये है कि यह हर बार नए अंदाज में आते हैं तो फैंस का दिल जीत लेते हैं। रोमांस, डांस, जबरदस्त एक्सप्रेशन और दमदार केमिस्ट्री से तहलका मचा देते हैं। यही वजह है कि भोजपुरी दर्शक इस जोड़ी को खूब पसंद करते हैं।
निरहुआ-आम्रपाली की सुपरहिट केमिस्ट्री
भोजपुरी इंडस्ट्री में आम्रपाली दुबे और निरहुआ की जोड़ी सुपरहिट मानी जाती है। दर्शकों को उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री इतनी पसंद आती है कि जब भी कोई नया गाना या फिल्म रिलीज होती है तो ये भोजपुरी स्टार ट्रेंड करने लगते हैं। अब कुछ दिनों से इनका पुराना गाना ‘लाज के गहनवा’ खूब चर्चा में हैं, जिसमें दोनों का रोमांटिक अंदाज देखने को मिल रहा है। इस पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं। ‘लाज के गहनवा’ को यूट्यूब जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। गाने को लाखों व्यूज मिल चुके हैं और यह तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट सेक्शन में तारीफों के पुल बांध रहे हैं।
आम्रपाली दुबे-निरहुआ की रियल लाइफ बॉन्ड
आम्रपाली दुबे और निरहुआ की जोड़ी न सिर्फ पर्दे पर बल्कि असल जिंदगी में भी काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती है। यही वजह है कि जब भी ये दोनों किसी गाने या फिल्म में साथ आते हैं तो दर्शकों को हर फ्रेम में रियल फीलिंग्स का एहसास होता है। आम्रपाली दुबे और निरहुआ के गाने सोशल मीडिया और यूट्यूब पर खूब पसंद किए जाते हैं।
