लाठी-डंडे लेकर इकट्ठे हुए ग्रामीणों ने कहा- जल्दी निकलो नहीं तो घर में लगा देंगे आग, दहशत में भागा परिवार
कटनी: कटनी के ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र के कचनारी ग्राम पंचायत के पोषक गांव चीतापाल में रहने वाले एक परिवार को जादू-टोना के संदेह में गांव से बाहर निकाल दिया गया। जादू-टोना के संदेह में गांव से बेघर किए परिवार ने कुछ सदस्यों ने अपनी बेटी और कुछ ने अपने ससुराल में शरण ली है। पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत सिलौड़ी पुलिस चौकी में की है।शिकायत में चीतापाल गांव के लगभग 25 से अधिक लोगों पर गांव से भगाने का आरोप लगाया है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मुताबिक, चीतापाल गांव निवासी सुमित सिंह ने शिकायत में बताया कि उसे और उसकी पत्नी उषा बाई, पिता श्याम सिंह, मां झम्मी बाई को गांव के लोगों ने जादू-टोना के संदेह में बाहर कर दिया है।घर के बाहर लाठी-डंडे लेकर खड़े हुए ग्रामीणसुमित सिंह की पत्नी उषा बाई ने बताया कि करीब 25 अधिक लोगों ने जबरन उन्हें उनके घर से निकाला। उषा बाई का कहना है कि गांव वालों को उन पर जादू-टोना का संदेह है। गांव के लोग उनके घर बाहर लाठी-डंडा लेकर एकत्रित हो गए और कह रहे थे कि घर से निकलकर यहां से भाग जाओ, नहीं तो घर में आग लगा देंगे। जिसके बाद सुमित सिंह और उसकी पत्नी ने अपनी ससुराल झूंझ गांव और पिता श्याम सिंह, मां झम्मी बाई ने मुकास गांव में अपनी बेटी के यहां शरण ली।डर के कारण गांव नहीं गया परिवार- पुलिसवहीं पुलिस मामले की जांच करने की बात कह रही है। पुलिस का कहना है कि शिकायत की गई थी, जिस पर उन्हें समझाइश दी गई। वह जाकर अपने गांव रहे, कोई कुछ नहीं करेगा। जिसके बाद परिवार डर के कारण अपने गांव चीतापाल जाने की बजाय अपनी ससुराल चला गया।

Comments are closed.