
इस शख्स की एंट्री पर नाच उठीं भारती सिंह
अली गोनी और निया शर्मा कुकिंग-बेस्ड शो लाफ्टर शेफ्स: अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट सीजन 2 में वापस आ गए हैं और शानदार एंट्री कर फिर से सभी को खुश कर दिया है। ‘नागिन’ एक्ट्रेस निया ने मन्नारा चोपड़ा की जगह ली है क्योंकि वह अपने वर्क कमिटमेंट के कारण इस शो में और नहीं रुक सकती थी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कंधे पर सिलेंडर रखकर अली गोनी और निया शर्मा चकला-बेलन के साथ शो में एंट्री करते दिखाई दे रहे हैं। भारती सिंह, उनके की वापसी की घोषणा करती है और कहती हैं कि हमारा परिवार वापस आ गया है! यह सुनकर अंकिता लोखंडे, कश्मीरा शाह और सुदेश लेहरी अपनी खुशी को रोक नहीं पाते हैं और खुशी से चिल्लाते दिखाई दिए। इस शो में एक और नई एंट्री होने वाली है।
इस शख्स की एंट्री पर नाच उठीं भारती सिंह
शो के अंदर एंट्री करते ही निया शर्मा, अंकिता लोखंडे और कश्मीरा शाह की बाहों में कूद पड़ती हैं और वहीं अली गोनी के आने की खुशी में करण कुंद्रा उन्हें गोद में उठा लेते हैं। यह सब देख भारती खुश हो जाती है जबकि अली पूछता है कि मेरा पार्टनर कौन है तो एंट्री गेट से आवाज आती है मैं हूं। यह सुन सभी उसी तरफ देखने लगते हैं। इसके तुरंत बाद, रीम समीर शेख जो पहले सीजन में जन्नत जुबैर के साथ खाना बनाते हुए दिखाई दी थी। वह लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 में जैस्मीन भसीन के बॉयफ्रेंड संग कुकिंग करेंगी।
लाफ्टर शेफ्स 2 में बैक-टू-बैक हुई चार एंट्री
इस साल के प्रतियोगियों में अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, राहुल वैद्य, सुदेश लहरी, रूबीना दिलैक, एल्विश यादव, अभिषेक कुमार, समर्थ जुरेल, मन्नारा चोपड़ा, अब्दु रोज़िक, कश्मीरा शाह और कृष्णा अभिषेक शामिल हैं। हाल ही में, शो से दो लोगों का पत्ता कट चुका है, जिसके बाद एक के बाद एक चार नई एंट्री हुई है। अब्दु रोजिक की जगह करण कुंद्रा ने ली। वहीं मन्नारा चोपड़ा के अलविदा कहते ही निया शर्मा और अली गोनी ने एंट्री की। रीम शेख अपने कमबैक को लेकर चर्चा में हैं।
