
टीम इंडिया
इंग्लैंड और भारत के बीच पहला टेस्ट मैच लीड्स के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने पहली पारी में जबरदस्त खेल दिखाया। लेकिन जब गेंदबाजों की बारी आई तो वहां जसप्रीत बुमराह को छोड़कर बाकी के गेंदबाजों ने निराश किया। इसी वजह से भारत के 471 रन के जवाब में इंग्लैंड ने भी पहली पारी में 465 रन बना दिए। टेस्ट मैच में अब सिर्फ दो दिनों का खेल बाकी है। 23 जून को इस मुकाबले में चौथे दिन का खेल होगा, जहां भारतीय टीम बैटिंग करती हुई नजर आएगी।
टेस्ट मैच के चौथे दिन टीम इंडिया का बैटिंग रिकॉर्ड है शानदार
टीम इंडिया को अगर इस मुकाबले को जीतना है तो उन्हें इंग्लैंड के सामने बड़ा टारगेट रखना होगा। इसके लिए काफी जरूरी है कि आज भारत के बल्लेबाज अच्छी बैटिंग करें। रिकॉर्ड ये बताते हैं कि 2023 के बाद से भारत ने अब तक जितने भी टेस्ट मैच खेले हैं वहां भारतीय टीम ने मुकाबले के चौथे दिन काफी रन बनाए हैं। 2023 के बाद से भारत ने अब तक चौथे दिन 10 पारियों में बैटिंग की है, जहां उन्होंने 1943 रन बनाए हैं। इस दौरान टीम इंडिया का रन रेट 4.20 का रहा है। इस मामले में ऑस्ट्रेलिया की टीम भी भारत से पीछे है। उन्होंने 2023 से लेकर अब तक 14 टेस्ट पारियों में मैच के चौथे दिन 1876 रन बनाए हैं। उनका रन रेट 3.7 का रहा है। इसके बाद श्रीलंका की टीम तीसरे, न्यूजीलैंड की टीम चौथे और इंग्लैंड की टीम पांचवें नंबर पर है।
चौथे दिन शुभमन गिल के आंकड़े भी हैं बेहतर
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने विदेशों में टेस्ट मैच के चौथे दिन काफी अच्छी बल्लेबाजी की है। गिल ने विदेश में टेस्ट के चौथे दिन 56.5 के औसत से रन बनाए हैं जो बाकी दिनों की तुलना में काफी अच्छा है। टेस्ट मैच के पहले दिन गिल ने 43.6, दूसरे दिन 18 और तीसरे दिन 30.8 के औसत से रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 70 का रहा है। गिल के टेस्ट करियर को देखें तो वहां भी उन्होंने पहली पारी की तुलना में दूसरी पारी में अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसे में गिल लीड्स टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भी बड़ा स्कोर बनाना चाहेंगे। उन्होंने पहली पारी में 147 रन बनाए थे।

Comments are closed.