
फगवाड़ा पुलिस ने हथियार के दम पर लूटपाट करने वाले तीन बमदाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से चोरी के सामान, हथियार (32 बोर पिस्तौल, दातर, 02 नकली पिस्तौल) बरामद किए गए हैं। आरोपियों ने 22 दिसंबर को फगवाड़ा के राजा गार्डन कॉलोनी में महिला से सोने की चेन छीनी थी। आरोपियों को नवांशहर के बलाचौर से गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से छीनी गई चेन और हथियार बरामद किए हैं। फगवाड़ा की एसपी रूपिंदर कौर भट्टी ने बताया कि इन दो आरोपियों के साथ ही इनके एक अन्य साथी को भी गिरफ्तार किया गया है जो कि फगवाड़ा का रहने वाला है। यह आरोपी फगवाड़ा में चेन स्नैचिंग के अलावा और भी रेकी करता था। आरोपियों की पहचान मधुर मगू उर्फ नन्नू निवासी मोहल्ला बेड़ा नवांशहर, गुरप्रीत सिंह उर्फ गौरव निवासी अलाचौर नवांशहर और आफताब उर्फ सौरव निवासी फ्रंट कौर मेल मीठापुर जालंधर हाल निवासी नजदीक मोहल्ला लाल पैलेस श्मशानघाट रोड फगवाड़ा के तौर पर हुई है।

Comments are closed.