बिलासपुर: बहतराई मेन रोड निवासी सुभाष सिंह स्व. शिवनारायण सिंह (50) की घर के पास ही उनका किराने की दुकान है। उनकी मां मां लालपति देवी (80) पास के ही एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती हैं। दुकानदार अपने भाई भूतपूर्व सैनिक जयनाथ प्रसाद के साथ उन्हें देखने रात को अस्पताल गए थे। यहां से दोनों घर लौट रहे थे। 10.30 बजे दोनों नाग नागिन तालाब के पास पहुंचे थे।यहां पर कुछ लोग अंधेरे में बैठे थे। इन्हीं में से एक ने आवाज दी। वह पास आया और फोन करने का बहाना कर मोबाइल मांगा। दुकानदार के मना करने पर पैसे की मांग करने लगा। पैसे देने से मना करने पर दो युवकों ने हाथापाई शुरू कर दी। इनमें से एक ने दुकानदार के सिर पर पत्थर से वार किया। इससे वे सिर फूट गया और वे गिरकर बेहोश हो गए।भूतपूर्व सैनिक से भी उन्होंने मारपीट की पर उन्होंने लुटेरों को पकड़ने की पकड़ने की कोशिश की। उन्होंने दौड़ाया तो सभी भाग निकले। इस बीच दुकानदार को होश आया तो अपने बेटे जतिन (21) को फोन किया। जतिन मौके पर गया। इस बीच युवकों ने अपने अन्य साथियों को भी फोन कर बुला लिया था। उन्होंने जतिन के साथ बेल्ट से मारपीट की और उसका भी सिर फोड़ दिया। भूतपूर्व सैनिक, दुकानदार व उनके बेटे वहां से भागकर घर भूकंप वेधशाला तक आए और घर आ गए। इस बीच 15 युवक उनके घर तक पहुंच गए।घर पर होता रहा पथराव, आधे घंटे बाद पहुंची पुलिसघटना के बाद दुकानदार के घर आधे घंटे तक आरोपियों ने पथराव किया। इस बीच घरवाले पुलिस को फाेन करते रहे। 108 और 112 को भी कॉल किया पर कोई नहीं पहुंचा, जबकि घर से थाने की दूरी केवल एक किलोमीटर ही है। पुलिस को आने में आधा घंटा लग गया।

Comments are closed.