लूट के हत्यारोपी हैं तीनों बदमाश, एक बदमाश पुलिस की गोली से घायल, SRN अस्पताल में चल रहा इलाज राजस्थान By Rehnews LTD On Aug 29, 2022 प्रयागराज: बड़ा बघाड़ा में देर रात मुठभेड़ करने वाली पुलिस टीम के साथ पुलिस के अधिकारी।रविवार की देर रात पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सरेशाम कर्नलगंज थाना क्षेत्र के मनमोहन पार्क स्थित कारोबारी से 6 लाख रुपए की लूट व सोरांव में पेट्रोल पंप पर हुई लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हुई। इसमें एक बदमाश शहंशाह निवासी प्रतापगढ़ को गोली लगी है। उसे इलाज के लिए स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके साथ तीन अन्य बदमाश वाशिद, शक्ति और शीबू पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। यह भी पढ़ें Maa Kushmanda Aarti lyrics in hindi and kushmanda mata… Oct 5, 2024 Uttarakhand Itda Prepared Dashboard To Know Complete… Aug 15, 2024 Like0 Dislike0 7958700cookie-checkलूट के हत्यारोपी हैं तीनों बदमाश, एक बदमाश पुलिस की गोली से घायल, SRN अस्पताल में चल रहा इलाजyes
Comments are closed.