‘लेकिन तू तो दलित है’, जाह्नवी कपूर के बॉयफ्रेंड पर किया कमेंट, तो भड़के गए शिखर पहाड़िया, पोस्ट में फूटा गुस्सा

शिखर पहाड़िया और जाह्नवी कपूर
बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपनी फिल्मों के साथ निजी जिंदगी को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहती हैं। जाह्नवी कपूर के कथित बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ एक्ट्रेस कई बार नजर आ चुकी हैं। हाल ही में जाह्नवी के बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया को एक सोशल मीडिया यूजर ने दलित बोलकर अपमान करने की कोशिश की थी। इसके जवाब में शिखर पहाड़िया ने भी पोस्ट कर खरी-खोटी सुना दी। अब शिखर पहाड़िया का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शिखर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है। जिसमें एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा था, ‘लेकिन तू तो दलित है न।’ इस कमेंट के बाद शिखर पहाड़िया का भी गुस्सा फूट पड़ा और एक लंबा चौंड़ा पोस्ट कर दिया।
दलित कमेंट पर क्या बोले शिखर पहाड़िया?
शिखर पहाड़िया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया है। जिसमें दिख रहा है कि एक यूजर ने शिखर पर आपत्तिजनक कमेंट किया था। जिसके जवाब में शिखर ने लिखा, ‘ये वाकयी बहुत बकवास है कि 2025 में भी तुम्हारे जैसी छोटी और पिछड़ी सोच के लोग मौजूद हैं। दीवाली लाइट और खुशियों का त्योहार है जो प्रोग्रेस और एकता का प्रतीक है। लेकिन ये सभी बातें तुम्हारे छोटे दिमाग के समझ से ऊपर की बातें हैं। भारत की ताकत उसके डायवर्स कल्चर और यहां के लोगों में बसी है। लेकिन ये बात आपके समझ से ऊपर की है। मुझे लगता है कि आपको बेवकूफी फैलाने से ज्यादा जरूरी खुद को थोड़ा शिक्षित करने की जरूरत है। केवल अछूत कुछ है तो आपके बौद्धिक क्षमता।’
जाह्नवी कपूर
दीपावली के समय पोस्ट की थी साथ में तस्वीरें
पिछले साल दिवाली के दौरान शिखर ने कुछ मनमोहक तस्वीरें पोस्ट की थीं, जिनमें जाह्नवी कपूर और कुछ कुत्ते भी थे। हालांकि एक सोशल मीडिया यूजर ने उनकी पोस्ट पर एक टिप्पणी की, जिसमें लिखा था, ‘लेकिन तू तो दलित है।’ शिखर इस बार भी पीछे नहीं हटे। कमेंट से परेशान शिखर ने सोमवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ट्रोल को खरी-खोटी सुनाई और निराशा व्यक्त की कि 2025 में भी लोग ऐसी ‘पिछड़ी मानसिकता’ रखते हैं। उन्होंने आगे कहा कि ट्रोल स्पष्ट रूप से दिवाली के अर्थ को समझने में विफल रहा, जो ‘प्रकाश’, ‘प्रगति’ और ‘एकता’ का त्योहार है। शिखर ने लिखा कि यह वास्तव में दयनीय है कि 2025 में भी आप जैसे लोग इतनी छोटी, पिछड़ी मानसिकता वाले हैं।
