जालोर: लोगों ने उपखंड ऑफिस के सामने टायर जलाकर नारेबाजी की और सड़क जाम करने की कोशिश की।उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या के बाद प्रदेशभर में माहौल गरमाया हुआ है। घटना के विरोध में बुधवार को कई जिलों में बाजार बंद रहा। जालोर में शहर सहित भीनमाल और सांचौर में भी व्यापार संघ के आह्वान पर पूरे दिन बाजार बंद रहा। हत्याकांड के विरोध में जालोर में सर्व समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की और मुख्यमंत्री और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर फांसी की सजा देने की मांग की।जालोर में शहर सहित भीनमाल और सांचौर में भी व्यापार संघ के आह्वान पर पूरे दिन बाजार बंद रहा।इस दौरान लोगों ने उपखंड ऑफिस के सामने टायर जलाकर नारेबाजी की और सड़क जाम करने की कोशिश की। हालांकि मौके पर थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह चंपावत के नेतृत्व में पुलिस जाब्ता तैनात रहा है। उन्होंने लोगों से समझाइश कर रास्ते को खुलवाया। सर्व समाज के लोगों ने कहा कि दिनदहाड़े दुकान में घुसकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई, जो मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है। इस दौरान पुलिस शहर में लगातार गश्त करती रही।जालोर में सर्व समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की और मुख्यमंत्री और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
