वजन घटाने के लिए रोज कितनी देर वॉक करनी चाहिए, जिससे शरीर पर जमा फैट तेजी से कम हो और बॉडी शेप में आने लगे

Walk For Weight Loss
बढ़ते मोटापे से अगर आप भी परेशान है और तेजी से वजन घटाना चाहते हैं तो रोजाना कुछ समय अपनी सेहत के लिए जरूर निकालें। वॉक एक ऐसी फिजिकल एक्टिविटी है जिससे आपका शरीर शेप में आने लगता है। मोटापा कम करने के लिए आपको हल्की वॉक से स्टार्ट करके ब्रिस्क वॉक और फिर जॉगिंग पर आना है। वॉक करने से वजन कम होता है और बॉडी में हैप्पी हार्मोंस पैदा होते हैं। जिससे स्ट्रेस कम होता है और वजन घटाने में मदद मिलती है। आइये जानते हैं तेजी से वजन कम करने के लिए कितनी देर वॉक करनी चाहिए?
वजन घटाने के लिए कितनी देर वॉक करें?
वॉक को एक फिजिकल एक्टिविटी माना जाता है। अगर आप युवा हैं और वजन घटाना चाहते हैं तो वॉक आपके लिए काफी नहीं है। आपको वॉक की जगह ब्रिस्क वॉक से शुरुआत करनी चाहिए। इसके बाद जॉगिंग और फिर रनिंग पर आना चाहिए। वजन घटाने के लिए इतनी तेज वॉक करनी चाहिए कि आपको पसीना निकले और आप बोलने की स्थिति में न रहें। आपको इस तरह 45 मिनट से लेकर 1 घंटे तक वॉक करनी चाहिए।
वजन घटाने के लिए कितने किलोमीटर वॉक करें?
मोटापा कम करने के लिए आपको हेल्दी डाइट के साथ रोजाना अपने 10,000 कदम पूरे करने चाहिए। इसके अलावा करीब 4-5 किलोमीटर की तेज वॉक, जॉगिंग या रनिंग करनी चाहिए। इससे शरीर पर जमा चर्बी कम होने लगेगी। महीनेभर में ही आपके शरीर पर असर दिखने लगेगा।
50 के बाद वॉक या जॉगिंग क्या है बेहतर
हां अगर आपकी उम्र 50 साल है या उससे ज्यादा है तो आपको ब्रिस्क वॉक या नॉर्मल स्पीड में ही वॉक करनी चाहिए। जिन लोगों को वजन बहुत ज्यादा है वो शुरुआत में हल्की वॉक को अपनी लाइफस्टाइल में शामिल करें। इससे घुटनों पर जोर कम पड़ेगा और आप धीरे-धीरे शेप में आने लगेंगे।
1 दिन में कितनी कैलोरी बर्न करनी चाहिए?
वजन घटाने के लिए आपको रोज 500 कैलोरी बर्न करने की जरूरत है। 500 कैलोरी बर्न करके आप हेल्दी तरीके से वजन घटा सकते हैं। अपने दिनभर के कैलोरी इनटेक को डाइट से आप कंट्रोल कर सकते हैं। इसके अलावा 1 घंटे की गई फिजिकल एक्टिविटी से तेजी से असर दिखने लगेगा।
