आगरा: वाटरवर्क्स चौराहे पर गौशाला अग्रवन सेवा समिति ने जरूरतमंद के साथ दीवाली की खुशियां मनाईं।गौशाला अग्रवन सेवा समिति ने जरूरतमंदों के साथ दीपावली की खुशियों को बांटा। वाटरवर्क्स चौराहे पर गरीबों को कम्बल और बच्चों को मिठाई बांटी गई।एसपी सिटी विकास कुमार जरूरतमंदों को कंबल बांटते हुए।कार्यक्रम का शुभारंभ एसपी सिटी विकास कुमार ने किया। दीपावली के पावन अवसर पर गौशाला अग्रवन समिति की इस पहल की उन्होंने सराहना की। कार्यक्रम में महिलाओं और पुरुषों को कम्बल भेंट कर दीपावली की शुभकामनाएं दी गईं। साथ ही बच्चों को मिष्ठान्न बांटा गया। अग्रवन समिति के अध्यक्ष कौशल किशोर सिंघल ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से दीपावली की असली खुशी मिलती है। राजेश अग्रवाल, भाजपा बृजक्षेत्र संयोजक ऋषि अग्रवाल, समाजसेवी चन्द्रेश गर्ग, सीओ मयंक तिवारी, इंस्पेक्टर बिपिन गौतम, चौकी प्रभारी सुमित नागर आदि मौजूद रहे।दीपावली पर पंचवटी में मेला आजताजगंज में पार्श्वनाथ पंचवटी कॉलोनी में रह रहे करीब 580 परिवार दीपावली के मौके पर रविवार यानी आज शाम को मेले का आयोजन कर रहे हैं। मेले को लेकर पंचवटी कॉलोनी की महिलाओं और बच्चों में उत्साह का माहौल है।

Comments are closed.