आगर मालवा: नपा अध्यक्ष चुनाव में जीत की दहलीज पर बैठी भाजपा को अपने ही पार्षदों ने कांग्रेस प्रत्याशी को वोट देकर जीता दिया, मामला तूल पकडा और अपने घर में हुई चार पार्षदों की सेंघमारी को लेकर भाजपा सख्त भी हुई, लेकिन कांग्रेस को वोट देने वाले अपनों का पता नहीं चल पाया। ऐसे में प्रसिद्ध बैजनाथ महादेव मंदिर में कसमे खाने का दौर शुरू हुआ।इसके तहत मंगलवार तक 10 पार्षद और प्रतिनिधियों द्वारा कसमें खाने के बाद बुधवार को वार्ड क्रमांक 18 से निर्वाचित अनीता गोपाल कुंभकार भी मंदिर पहुंचीं और बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर में कसम खाकर कहा कि अध्यक्ष उपाध्यक्ष चुनाव में भाजपा को ही वोट दिया है। उनके प्रतिनिधि गोपाल कुंभकार ने बताया कि में बाहर गया था और ऐसे में साथी पार्षदों के साथ अपनी सफाई देने मंदिर नहीं आ पाया और पता चला तो आज बाबा बैजनाथ के मंदिर अपनी पत्नी के साथ आया हूं।कुंभकार के मंदिर पहुंचकर कसम खाने के बाद अब भाजपा के 12 पार्षदों में से 11 पार्षद इस बात की कसम खा चुके हैं, लेकिन परीणाम जो सामने आया है। उसमें अध्यक्ष प्रत्याशी को 8 मत मिले याने भाजपा के 12 पार्षदों में से 4 पार्षदों ने भाजपा के अध्यक्ष प्रत्याशी अजय जैन को वोट नहीं दिया है।

Comments are closed.