ग्वालियर जिले के चीनौर थाना क्षेत्र में गुरुवार को वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने बड़ी कारवाई की। दो स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया। एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है।
चीनौर थाना प्रभारी उप निरीक्षक शैलेंद्र सिंह गुर्जर वाहनों की जांच कर रहे थे। इस दौरान दो संदिग्ध व्यक्ति बिना नंबर प्लेट वाली मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे। पुलिस को देखते ही भागने लगे। लेकिन भागने का प्रयास विफल रहा और पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को धर दबोचा।
स्मैक के साथ बाइक भी जब्त
पूछताछ और तलाशी के दौरान 13.5 ग्राम स्मैक बरामद की गई, जिसकी कीमत 2 लाख रूपये से अधिक बताई जा रही है। पुलिस ने मादक पदार्थ के साथ बाइक को भी जब्त कर लिया है। आरोपी करैया थाना क्षेत्र के ग्राम स्याऊ के रहने वाले बताए गए हैं।
नशे को अलर्ट पुलिस विभाग अलर्ट
प्रदेश में शासन-प्रशासन समाज को नशा मुक्त कराने के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में ग्वालियर पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के जिले में अवैध मादक पदार्थों की खरीद फरोक्त करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। जिसका पालन करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा के द्वारा अपने अधीनस्थ थानों पर सभी थाना प्रभारियों को अलर्ट किया। साथ ही मादक पदार्थ की खरीद-बिक्री पर रोक लगाने के लिए संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के निर्देश जारी किए थे। इस कार्रवाई में चीनौर थाना प्रभारी उप निरीक्षक शैलेंद्र सिंह गुर्जर के साथ उनके थाने के समस्त स्टाफ की मुख्य भूमिका रही।
डबरा से अरुण रजक की रिपोर्ट
