Share on Google+
Share on Tumblr
Share on Pinterest
Share on LinkedIn
Share on Reddit
Share on XING
Share on WhatsApp
Share on Hacker News
Share on VK
Share on Telegram
50F64F81645A2A453ED705C18C40448C
हेडलाइंस
Ratlam News: Kanvalka Mata Changes Her Form Three Times In The Pandava Period Temple Of Ratlam - Amar Ujala Hindi News Live Bjp Minority Front Distributed 'saugat E Modi' Kit To Poor Families Before Eid - Ajmer News Himachal Pradesh: जहां नहीं मिलता था पीने का पानी, अब वहां चल रहा अटूट लंगर; कहानी बाबा कमलाहिया मंदिर की फाफ डु प्लेसिस बने धोनी-द्रविड़ के स्पेशल क्लब का हिस्सा, IPL में 40 की उम्र में ये कमाल करने वाले बने 5वें खिलाड़ी Eid-ul-Fitr 2025 Wishes: इन शायरियों के साथ अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें ईद की मुबारकबाद सीमेंट के बाद अब इस कारोबारी सेक्टर में भिड़ेंगे अदाणी, बिड़ला, 80,000 करोड़ का है मार्केट इन 6 फाइनेंस कंपनियों पर गिरी गाज, RBI ने लगाया लाखों का जुर्माना, नियमों की अनदेखी का आरोप, पढ़ें पूरी खबर  पंजाब का सबसे महंगा टोल प्लाजा: वाहन चालकों पर फिर बढ़ा बोझ, पांच फीसदी तक बढ़ीं दरें, 2215 रुपये तक लगेगा टोल 'Matter of great joy': Amit Shah welcomes 50 Naxalites surrendering in Chhattisgarh | India News Bihar: Rjd Party Tejashwi Yadav Targeted Amit Shah Statement Patna Bihar Election 2025 Nitish Kumar Bjp Party - Amar Ujala Hindi News Live

वाहन प्रदूषण जांच केंद्र कैसे खोले | Vahan Pradushan Janch kendra kaise khole in hindi (PUC Center)

वाहन प्रदूषण जांच केंद्र कैसे खोले (मशीन कीमत, प्रमाण पत्र, ऑनलाइन आवेदन, पात्रता, निवेश लागत) (Vahan Pradushan Janch kendra kaise khole in hindi) (PUC Center) (Apply Online, Near me, How to open, investement, eligibility, Process, items)

आज के समय में वाहन प्रदूषण जांच केंद्र की मांग लगभग सभी जगहों पर दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. जिसका मुख्य कारण है, भारत सरकार ने वर्ष 2019 के दिसंबर माह में जारी किया नया वाहन एक्ट. इस नए एक्ट के अंतर्गत यदि किसी भी वाहन मालिक या चालक के पास वाहन से संबंधित सभी प्रकार के दस्तावेज नहीं पाए जाएंगे, तो ऐसे परिस्थिति में वाहन चालक या मालिक को भारी जुर्माना चुकाना पड़ सकता है, इसके अतिरिक्त कानूनी दंड का भी प्रावधान इस नए एक्ट में जोड़ा गया है. अब सभी वाहनों के मालिकों या चालक के पास उनके वाहन का प्रदूषण जाँच प्रमाण पत्र होना आवश्यक है. ऐसे में यदि आप वाहन प्रदूषण जांच केंद्र खोलते हैं, तो हर महीने 40 से 50 हजार रुपए आसानी से कमा सकते हैं. इस लेख में इससे संबंधित सभी जानकारी आपको मिल जाएगी.

जीएसटी सुविधा केंद्र खोलें और 50 हजार रूपये तक की कमाई प्रतिमाह करने का मौका प्राप्त करें, ऐसे करना होगा आवेदन.

प्रदूषण जांच केंद्र क्या है

प्रदूषण जांच केंद्र के जरिए सभी वाहन मालिक व चालक अपने वाहन का प्रदूषण सर्टिफिकेट बनवा सकते हैं. इस सर्टिफिकेट के जरिए पता चलता है, कि कौन सा वाहन कितना वातावरण को प्रदूषित कर रहा है. वाहन के जितने भी दस्तावेज बनवाने जरूरी है, उनमें से वाहन प्रदूषण सर्टिफिकेट भी है. वाहन प्रदूषण सर्टिफिकेट केवल प्रदूषण जांच केंद्र के जरिए ही बन सकता है, यदि यह महत्वपूर्ण दस्तावेज नहीं होगा, तो आपको सरकार की तरफ से जुर्माना एवं कुछ कानूनी दंड झेलना पड़ सकता है.

नया मोटर व्हीकल एक्ट क्या है

वर्ष 2019 के दिसंबर महीने में भारत सरकार ने नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू किया है. इस नए मोटर अधिनियम के अंतर्गत भारत सरकार ने सभी वाहन चालक और वाहन के मालिकों को अपने वाहन से संबंधित सभी प्रकार के दस्तावेजों को बनवाना अनिवार्य कर दिया है. इस अधिनियम के अंतर्गत यदि किसी भी वाहन चालक के पास अपने वाहन से संबंधित किसी भी प्रकार का दस्तावेज नहीं पाया जाता है, तो उसके ऊपर सरकार की तरफ से आवश्यक कार्यवाही के साथ-साथ जुर्माना आदि चुकाने का प्रावधान जारी किया है. अतः अब यह सर्टिफिकेट सभी वाहन चालक और वाहन मालिकों के पास होना आवश्यक है.

सीएससी सेंटर खोलने से होती हैं 40 हजार रूपये तक की कमाई, ऐसे मिल सकता हैं इसका लाभ.

वाहन प्रदूषण जांच केंद्र खोलने के लिए जरूरी शर्तें

यदि आप वाहन प्रदूषण जांच केंद्र खोलना चाहते हैं, तो कुछ शर्तों के अनुसार आप इसे आसानी से खोल सकते हैं, जो इस प्रकार से निम्नलिखित है.

यदि आप नया प्रदूषण जांच केंद्र खोलना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको अपने नजदीकी आरटीओ ऑफिस से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट को प्राप्त करना अनिवार्य है.इस जांच केंद्र को आप किसी भी पेट्रोल पंप ऑटो मोबाइल वर्कशॉप पर बिना किसी रुकावट के खोल सकते हैं.वाहन प्रदूषण जांच केंद्र का लाइसेंस प्राप्त करने के बाद इसे 1 वर्ष उपरांत फिर से रिन्यू करवाना होता है. मतलब अपने इस लाइसेंस को प्रत्येक वर्ष रिन्यू करवाना अनिवार्य है.आपका प्रदूषण जांच केंद्र का केबिन पीले रंग का होना चाहिए. जिसकी लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई क्रमशः 2.5 मीटर, 2 मीटर एवं 2 मीटर होनी आवश्यक है.आपके प्रदूषण जांच केंद्र में आपके लाइसेंस का नंबर दर्ज करना अनिवार्य होता है.आप उचित वाहन चालक व मालिक को अपने केंद्र से प्रदूषण सर्टिफिकेट जारी करेंगे, उसमें आपको सरकार द्वारा प्रदान किए गए स्टीकर को लगाना अनिवार्य होगा.आप जितने भी वाहनों को अपने केंद्र के माध्यम से सर्टिफिकेट जारी करेंगे, उन सभी वाहनों की डिटेल्स को 1 वर्ष तक सुरक्षित रखना अनिवार्य है.प्रदूषण जांच केंद्र का सर्टिफिकेट जिस नाम पर जारी किया जाएगा, केवल वही व्यक्ति वाहन के प्रदूषण की जांच करेगा और वाहन चालक को सर्टिफिकेट प्रदान करने का कार्य करेगा.

वाहन प्रदूषण जांच केंद्र खोलने में लगने वाले उपकरण

वाहन प्रदूषण जांच केंद्र खोलने से पहले आपको कुछ महत्वपूर्ण उपकरण की आवश्यकता पड़ेगी, जिसका इस्तेमाल करके आप वाहन के प्रदूषण का जांच करेंगे और उसे उसी आधार पर सर्टिफिकेट जारी करेंगे. जानते हैं, आपको प्रदूषण जांच केंद्र खोलने के लिए कौन-कौन से उपकरण की आवश्यकता पड़ेगी जो इस प्रकार से निम्नलिखित है.

एक लैपटॉप या फिर कंप्यूटर की जरूरत पड़ेगी.एक अच्छे स्पीड वाले इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत पड़ेगी.यूएसबी वेब कैमरा की जरूरत पड़ेगी.एक पावर सप्लाई की जरूरत पड़ेगी.आपको स्मोक एनालाइजर की जरूरत पड़ेगी.एक एजेंट प्रिंटर की भी आवश्यकता पड़ेगी.

कंप्यूटर एवं लैपटॉप रिपेयरिंग करना आज के समय में बेहतरीन बिज़नेस में से एक है, होती हैं हर दिन 2 से 5 हजार रूपये तक की कमाई.

वाहन प्रदूषण जांच केंद्र खोलने के लिए पात्रता

वाहन प्रदूषण जांच केंद्र खोलने के लिए आपके पास कुछ जरूरी सर्टिफिकेट होने चाहिए, तभी आप अपने इस जांच केंद्र को आसानी से ओपन कर सकते हैं अन्यथा आप इसे ओपन करने के लिए अपात्र माने जाएंगे.

ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग सर्टिफिकेटमोटर मैकेनिक सर्टिफिकेटऑटो मैकेनिक्स सर्टिफिकेटस्कूटर मैकेनिक्स सर्टिफिकेटइंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट से प्रमाणित सर्टिफिकेटडीजल मैकेनिक्स सर्टिफिकेट

प्रदूषण जांच केंद्र खोलने के लिए लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

वाहन प्रदूषण केंद्र खोलने हेतु आपको सबसे पहले अपने केंद्र का लाइसेंस एवं पंजीकरण करवाना आवश्यक होगा. वाहन प्रदूषण केंद्र का लाइसेंस प्राप्त करने के लिए आपको अपने नजदीकी आरटीओ ऑफिस में जाकर इसके बारे में विवरण देना होगा और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आपको पॉल्यूशन टेस्टिंग सेंटर की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगी.

अपने बिज़नेस की शुरुआत करने जा रहे हैं तो उसके लिए जीएसटी नंबर लेने के लिए जीएसटी रजिस्ट्रेशन करवाना आवश्यक है.

वाहन प्रदूषण जांच केंद्र शुरू कैसे करें

वाहन प्रदूषण जांच केंद्र शुरू करने के लिए हमें किसी भी प्रकार के ज्यादा निवेश की आवश्यकता नहीं पड़ती. हम इसे बहुत ही न्यूनतम निवेश में आसानी से शुरू करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं.वाहन प्रदूषण केंद्र खोलने हेतु हमें एक स्थान की जरूरत पड़ती है और उसके साथ ही कुछ उपकरण का सहारा भी हमें इसे खोलने के लिए लेना पड़ता है.इसके बाद हमें अपने क्षेत्र के आरटीओ ऑफिस में जाकर वाहन प्रदूषण जांच केंद्र हेतु लाइसेंस प्राप्त करना है, और इतना करने के बाद अपने प्रदूषण केंद्र को पंजीकृत करने के लिए वाहन प्रदूषण की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर वाहन प्रदूषण केंद्र प्राप्त करने के लिए अपना ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

वाहन प्रदूषण जांच केंद्र खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

वाहन प्रदूषण केंद्र खोलने के लिए हमें सबसे पहले राष्ट्रीय राजमार्ग परिवहन की आधिकारिक वेबसाइट  पर जाना होगा और फिर वहां पर हमें अपना आवेदन करना होगा.राष्ट्रीय राज्य मार्ग परिवहन के अधिकारी वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने “न्यू ओल्ड पीयूसी सेंटर” नामक एक विकल्प दिखाई देगा, इस पर आपको क्लिक करना होगा.अब यहां पर आपको एक आवेदन फॉर्म मिलेगा, जिसके जरिए आप वाहन प्रदूषण केंद्र खोलने के लिए आवेदन करेंगे.आपको इस फॉर्म को बड़े ही सावधानी से पूछी जा रही जानकारियों के साथ भरना है. इसे भरने के बाद आपको यहां पर “रजिस्टर्ड’ का एक विकल्प मिलेगा, उस पर आपको क्लिक कर देना है.इतना करने के बाद आपका आवेदन आसानी से पूरा हो जाता है.

ड्राइविंग स्कूल के बिज़नेस की रहती हैं हर समय काफी मांग, यदि आप इसमें एक्सपर्ट हैं आसानी से कमा सकते हैं, लाखों रूपये.

वाहन प्रदूषण केंद्र खोलने में लगने वाली लागत

भारत देश के प्रत्येक राज्य में वाहन प्रदूषण जांच केंद्र खोलने की फीस अलग-अलग निर्धारित की गई है, यदि हम दिल्ली एनसीआर की बात करें तो यहां पर आपको सिक्योरिटी शुल्क 5 हजार और लाइसेंस शुल्क 5000 देना होगा. अर्थात आप दिल्ली एनसीआर में कहीं भी मात्र 10 हजार रुपए के निवेश में वाहन प्रदूषण जांच केंद्र आसानी से खोल सकते हैं. अतः इस केंद्र को खोलने के लिए आपको मात्र 5 से 10 हजार रुपए का निवेश करने की जरुरत है.

वाहन प्रदूषण केंद्र को खोलकर मिलने वाला लाभ

यदि आप वाहन प्रदूषण केंद्र खोल लेते हैं, तो आप अपने इस केंद्र के जरिए आसानी से प्रतिदिन के एक से दो हजार रुपए और प्रतिमाह 40 से 50 हजार रूपये आसानी से कमा सकते हैं.

ओला कैब के साथ शुरू करें अपना बिज़नेस, और अपनी गाड़ी को काम पर लगाकर बेहतरीन पैसा कमाए.

वाहन प्रदूषण केंद्र खोलने में होने वाला जोखिम

आज के समय में वाहन प्रदूषण केंद्र की मांग लगभग ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है, लिहाजा इस दृष्टिकोण से आप इस व्यवसाय को बड़ी ही आसानी से एवं बिना जोखिम के शुरू कर सकते हैं. यह एक ऐसा व्यवसाय है, जो कभी भी खत्म नहीं होगा और इसकी मांग समय के साथ साथ बढ़ती ही जाएगी.

इस तरह से आप लोगों की वहन सर्टिफिकेट संबंधी परेशानी को कम करके उनकी मदद तो कर ही रहे हैं लेकिन इससे आपको भी काफी फायदा मिल रहा है.

FAQ

Q : वाहन प्रदूषण केंद्र खोलने के लिए क्या हमने किसी विशेष शिक्षा डिग्री की आवश्यकता पड़ती है ?
Ans : जी नहीं लेकिन आपका इसके लिए ग्रेजुएट होना आवश्यक है.

Q : वाहन प्रदूषण केंद्र कहां पर खोलें ?
Ans : वाहन प्रदूषण केंद्र आप छोटे शहरों एवं बड़े शहरों में कहीं पर भी खोल सकते हैं.

Q : वाहन प्रदूषण केंद्र खोलने में कितना निवेश करना होगा ?
Ans : मात्र 5 से 10 हजार रुपए तक का.

Q : वाहन प्रदूषण केंद्र खोलकर हम महीने का कितना कमा सकते हैं ?
Ans : 40 से 50 हजार रुपए तक का.

Q : वाहन प्रदूषण केंद्र खोलने के लिए क्या लाइसेंस एवं पंजीकरण की आवश्यकता पड़ती है ?
Ans : जी हां बिलकुल.

अन्य पढ़ें –

679150cookie-checkवाहन प्रदूषण जांच केंद्र कैसे खोले | Vahan Pradushan Janch kendra kaise khole in hindi (PUC Center)
Artical

Comments are closed.

Ratlam News: Kanvalka Mata Changes Her Form Three Times In The Pandava Period Temple Of Ratlam – Amar Ujala Hindi News Live     |     Bjp Minority Front Distributed ‘saugat E Modi’ Kit To Poor Families Before Eid – Ajmer News     |     Himachal Pradesh: जहां नहीं मिलता था पीने का पानी, अब वहां चल रहा अटूट लंगर; कहानी बाबा कमलाहिया मंदिर की     |     फाफ डु प्लेसिस बने धोनी-द्रविड़ के स्पेशल क्लब का हिस्सा, IPL में 40 की उम्र में ये कमाल करने वाले बने 5वें खिलाड़ी     |     Eid-ul-Fitr 2025 Wishes: इन शायरियों के साथ अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें ईद की मुबारकबाद     |     सीमेंट के बाद अब इस कारोबारी सेक्टर में भिड़ेंगे अदाणी, बिड़ला, 80,000 करोड़ का है मार्केट     |     इन 6 फाइनेंस कंपनियों पर गिरी गाज, RBI ने लगाया लाखों का जुर्माना, नियमों की अनदेखी का आरोप, पढ़ें पूरी खबर      |     पंजाब का सबसे महंगा टोल प्लाजा: वाहन चालकों पर फिर बढ़ा बोझ, पांच फीसदी तक बढ़ीं दरें, 2215 रुपये तक लगेगा टोल     |     ‘Matter of great joy’: Amit Shah welcomes 50 Naxalites surrendering in Chhattisgarh | India News     |     Bihar: Rjd Party Tejashwi Yadav Targeted Amit Shah Statement Patna Bihar Election 2025 Nitish Kumar Bjp Party – Amar Ujala Hindi News Live     |    

9213247209
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9907788088