मैनपुरी: मैंनपुरी में उपचुनाव के लिए 900 वाहनों का होगा अधिग्रहण होगा। इसकी जानकारी एआरटीओ शिवम यादव ने दी है।उत्तर प्रदेश के जनपद मैनपुरी में उप चुनाव संपन्न कराए जाने को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण ने एआरटीओ को वाहन उपलब्ध कराने का आदेश दिए हैं। उन्होंने 500 छोटे और 400 बड़े वाहनों को उपलब्ध कराने को कहा है।जिले में होने वाले लोकसभा के उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग ने 5 दिसंबर तारीख तय की है। इसके चलते जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण ने एआरटीओ शिवम यादव को चुनाव में 900 वाहन उपलब्ध कराने के लिए आदेश दिए हैं।, जिसमें 500 छोटे और 400 बड़े वाहन को अधिग्रहण किया जाएगा। एआरटीओ शिवम यादव ने वाहनों का डाटा निकलवाने के साथ अधिग्रहण को नोटिस जारी करने के आदेश दिए हैं। जल्द ही चुनाव में अधिग्रहण किए गए वाहनों के स्वामियों को अधिग्रहण करने के लिए नोटिस जारी किए जाएंगे।सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय।समय से उपलब्ध कराएं वाहन नहीं तो होगी कार्रवाईअधिग्रहण वाहन स्वामियों को नोटिस में साफ-साफ बताया गया है। चुनाव की तारीख से 3 दिन पहले अपने-अपने वाहनों को नोटिस में बताए गए स्थान पर समय से पहुंचाना होगा। अधिग्रहण किए गए वाहनों के स्वामियों को नोटिस में यह भी बताया गया है कि अगर अधिग्रहण किए गए वाहन समय से नहीं पहुंचाए गए तो उन वाहनों के खिलाफ विभाग द्वारा कार्रवाई की जाएगी।

Comments are closed.