पेटीएम ब्रांड की मूल फिनटेक कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय शेखर शर्मा ने अपनी इच्छा से 1,800 करोड़ रुपये मूल्य के 2.1 करोड़ शेयर स्वेच्छा से सरेंडर कर दिए हैं। पीटीआई की खबर के मुताबिक, बुधवार को यह जानकारी कंपनी की नियामक फाइलिंग और शेयर क्लोजिंग प्राइस से मिली है। शर्मा को ये शेयर वन97 कम्युनिकेशंस की लिस्टिंग के समय ESOP (कर्मचारी स्टॉक स्वामित्व योजना) के तहत दिए गए थे। अब यह वन97 कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना, 2019 के तहत ESOP पूल में वापस आ जाएगा।
पेटीएम का शेयर भाव
खबर के मुताबिक, रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा गया है कि कंपनी के अध्यक्ष, प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) विजय शेखर शर्मा ने 16 अप्रैल, 2025 के पत्र के जरिये से कंपनी को सूचित किया है कि उन्होंने वन97 कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना, 2019 के तहत उन्हें दिए गए सभी 2,10,00,000 (दो करोड़ दस लाख) ESOP को तत्काल प्रभाव से स्वेच्छा से छोड़ दिया है। पेटीएम के शेयर के 864.5 रुपये प्रति शेयर के बंद भाव के आधार पर, ईएसओपी का मूल्य 1,815.45 करोड़ रुपये है।
ईएसओपी व्यय में बराबर कमी आएगी
फाइलिंग में कहा गया है कि इससे वित्तीय वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में ईएसओपी व्यय में एकमुश्त, गैर-नकद, 492 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी होगी और भविष्य के वर्षों में ईएसओपी व्यय में बराबर कमी आएगी। कर्मचारी स्टॉक स्वामित्व योजना व्यय लेखांकन नियमों के मुताबिक पुस्तकों में दर्ज किया गया काल्पनिक मूल्य है।
कारण बताओ नोटिस जारी हुआ था
बीते जनवरी में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विभिन्न मामलों में फेमा के नियमों के उल्लंघन के लिए पेटीएम की मूल कंपनी और उससे जुड़ी इकाइयों को 611 करोड़ रुपये का कारण बताओ नोटिस जारी किया था। ईडी ने कहा था कि विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के प्रावधानों के लगभग 611 करोड़ रुपये के उल्लंघन के लिए पेटीएम की प्रमुख कंपनी वन 97 कम्युनिकेशन लि.(ओसीएल), इसके प्रबंध निदेशक और लिटिल इंटरनेट प्राइवेट लि.और नियरबाय इंडिया प्राइवेट लि. जैसी पेटीएम की दूसरी सब्सिडियरी कंपनियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था।

Comments are closed.