जालंधर: विदेश में संत निरंजन दास का स्वागत करते उनके अनुयायीपंजाब के प्रसिद्ध गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बाद आमजन से लेकर वीवीआईपी लोगों को धमकी भरे फोन आने का सिलसिला थम नहीं रहा है। इसी कड़ी में अब नया नाम डेरा बल्लां के संत निरंजन दास का भी जुड़ गया है। डेरा बल्लां के संत को भी अन्य लोगों की तरह फोन पर धमकी आई है। शक है कि यह काल कपूरथला जेल से आई थी।देहात पुलिस ने इसकी जानकारी कपूरथला जेल प्रशासन को भी दी। इसके बाद कपूरथला जेल प्रशासन ने जेल में कैदियों के सेलों की भी तलाशी ली। लेकिन जेल के अधिकारियों का कहना था कि उन्हें यह नहीं बताया गया था कि संत निरंजन दास को धमकी भरी काल कपूरथला जेल से की गई थी। उन्होंने देहात पुलिस जालंधर से कहने पर तलाशी ली थी।जेल अधीक्षक इकबाल सिंह ने बताया कि वह वैसे भी रूटीन में जेल में कैदियों के सेल चैक करते रहते हैं। जेल में अक्सर मोबाइल भी पकड़े जाते हैं। लेकिन धमकी भरी काल जेल से गई इसका जेल प्रशासन पता नहीं लगा सकता। इसके लिए पुलिस मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगाकर उसकी लोकेशन का पता कर सकती है।धमकी देने वाले अराजक तत्व ने डेरा बल्लां के संत निरंजन दास को धमकी दी है कि जब विदेश में जाएंगे तो वहां पर जाकर धर्म का प्रचार नहीं करेंगे। डेरा सचखंड बल्लां ट्रस्ट ने डेरे के प्रमुख को धमकी भरे फोन आने के बाद इसकी शिकायत एसएसपी देहात स्वर्णदीप सिंह को दी है। इन दिनों डेरे के संत विदेश दौरे पर स्पेन में हैं। इसके बाद वह धार्मिक समागमों के लिए जर्मनी, फ्रांस व नीदरलैंड जाएंगे। डेरे ने पुलिस प्रशासन से शिकायत कर कहा है कि वह विदेश मंत्रालय को पत्र लिखें कि उन्हें वहां पर सुरक्षा मुहैया करवाएं।एसएसपी देहात स्वर्णदीप सिंह ने कहा कि उनके पास डेरा सचखंड बल्लां के संत को धमकी भरे फोन आने की शिकायत आई है। वह इसकी गहनता से जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विदेश में भी उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भारतीय एजेंसियों को मैसेज भेज दिया गया है।डेरा सचखंड बल्लां को समर्पित रविदासिया समाज से जुड़ी अलग-अलग संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने संत निरंजन दास की विदेश में सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है।

Comments are closed.