इन्द्री/करनाल: व्याख्यान के दौरान मौजूद विद्यार्थी और स्टाफ सदस्य।हरियाणा के करनाल जिले में इन्द्री स्थित शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय में वाणिज्य विभाग द्वारा शुक्रवार को एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने संबंधी विषय पर आयोजित व्याख्यान में विद्यार्थियों को वैदिक सूत्रों के माध्यम से गणित की गणनाएं करना सिखाया गया।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सतीश भारद्वाज ने विद्यार्थियों को बताया कि वैदिक गणित का प्रतियोगी परीक्षाओं में बहुत महत्व है। इस गणित का उपयोग करते हुए हम परीक्षाओं में समय की बचत कर सकते हैं। उन्होने अर्जित ज्ञान को समाज में सांझा करने के लिए भी विद्यार्थियों को प्रेरित किया।विद्यार्थियों को संबोधित करतीं वाणिज्य समिति की इंचार्ज प्रोफेसर पूजा।वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष डॉ. राजीव गुप्ता ने विद्यार्थियों से कहा कि भाषा हमारी अभिव्यक्ति का साधन है। इसलिए भाषा पर हमारी पकड़ मजबूत होनी चाहिए। यह हमारे व्यक्तित्व में सुधार ला सकती है तथा विभिन्न क्षेत्रों में हमारे लिए सुअवसर प्रदान कर सकती है। इन सुअवसरों का फायदा उठाकर सफल हो सकते हैं।व्याख्यान की मुख्य वक्ता डॉ. रीटा अरोड़ा ने वेदों में दिए गए सूत्रों के आधार पर गणित की गणनाओं को आसान बनाने के लिए टिप्स विद्यार्थियों को बताए। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि हमारे जीवन में ज्ञान प्राप्त करना एक रेखा की तरह है, जिसका कोई अंतिम छोर नहीं होता। इसलिए कुछ न कुछ सीखते रहना चाहिए।वैदिक सूत्रों के आधार पर गणितीय गणनाओं को आसान बनाने के टिप्स देतीं डॉ. रीटा अरोड़ा।प्रोफेसर पूजा तथा डिंपल ने इस कार्यक्रम का संचालन किया। वाणिज्य समिति की इंचार्ज प्रोफेसर पूजा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के युग में सफलता किसी भी एक क्षेत्र के ज्ञान अर्जन करने से मिलनी संभव नहीं है। हमें आगे बढ़ने के लिए ही विभिन्न क्षेत्रों का ज्ञान अर्जित करना होगा, तभी सफलता मिलेगी।इस अवसर पर वाणिज्य विभाग के सदस्य प्रोफेसर मंजू मलिक, प्रोफेसर निर्मल, प्रोफेसर रजनी, प्रोफेसर सुमन उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए प्राचार्य महोदय ने बधाई दी।

Comments are closed.