शिवपुरी: शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी और जूनियर डॉक्टर के बीच हुए विवाद के बाद शुरू हुई डॉक्टरों की हड़ताल खत्म हो गई। परंतु मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन जारी है। डॉक्टर मेडिकल कॉलेज के परिसर में टेंट लगाकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। पीड़ित डॉक्टर हरिओम धाकड़ का कहना है कि जब तक कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी पर डॉक्टर प्रोटेक्शन एक्ट के तहत मामला दर्ज नहीं हो जाता तब तक उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। इसी कड़ी में मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने बीते रात एक कैंडिल मार्च निकाला। यह कैंडल मार्च मेडिकल कॉलेज परिसर में निकाला गया। जिसमें 2 सैकड़ा से अधिक मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर सम्मलित हुए। इस दौरान “वी वांट जस्टिस” के जमकर नारे लगाए।ड्यूटी भी करेंगे विरोध भी करते रहेंगेपीड़ित डॉक्टर हरिओम धाकड़ का कहना है उनके साथ हुई घटना को आज पांच दिन हो चुके हैं। अब तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है। इसलिए जब तक विधायक पर मामला दर्ज नहीं हो जाता। तब तक वह इसी प्रकार से विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे। मरीजों की परेशानी को देखते हुए वह काली पट्टी बांध कर ड्यूटी भी करेंगे।ये था पूरा मामलाकोलारस के भाजपा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी मंगलवार रात मेडिकल कॉलेज में भर्ती अपनी भांजी को देखने पहुंचे थे। आरोप है कि उन्होंने वहां स्टाफ से बदसलूकी की। मौके पर मौजूद डॉक्टर ने उनसे ठीक से बात करने को कहा तो विधायक ने डॉक्टर की कालर पकड़ ली और विधायक के ड्राइवर, पीए तथा अन्य लोगों ने डॉक्टर को पीटा। इस मामले को लेकर जूनियर डॉक्टरों ने विधायक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। डॉक्टर तभी से लगातार विधायक वीरेंद्र रघुवंशी पर मामला दर्ज करने को लेकर अड़े हुए हैं।

Comments are closed.