बदायूं: बिल्सी में रोडवेज डिपो को चिह्नित जमीन का स्थलीय निरीक्षण किया गयाबदायूं के बिल्सी कस्बा में आने वाले दिनों में रोडवेज डिपो बनाया जाएगा। इसके लिए जमीन चिह्नित की जा चुकी है। मंगलवार को अफसरों ने चयनित स्थान का स्थलीय निरीक्षण किया। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इस डिपो से बिल्सी समेत इलाके के तकरीबन सवा सौ गांवों के लोगों को सहूलियत मिलेगी।बिल्सी में रोडवेज डिपो की मांग एक अरसे से चली आ रही है। पिछले दिनों यहां से भाजपा विधायक हरीश शाक्य ने CM योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर डिपो बनवाने समेत मोक्षदायिनी के कछला घाट को पक्का कराने की मांग रखी थी। CM ने इन मुद्दों पर जल्द विचार करने का आश्वासन भी दिया था। जबकि अब यहां डिपो के लिए जमीन तलाशने का आदेश भी पहुंच गया।खैरी रोड पर मिली जमीनबिल्सी से खैरी गांव को जाने वाले रास्ते पर कस्बा के पास से 3 हजार वर्गमीटर जगह डिपो बनाने के लिए चिह्नित की गई है। जगह नगर पालिका की है और खाली पड़ी थी। अफसरों ने इस जगह का मुआयना किया। वहीं जल्द से जल्द इस जगह पर डिपो बनाने के लिए प्रस्ताव भेजने की तैयारी है। चूंकि बिल्सी कस्बा बिजनौर हाइवे पर मौजूद है। ऐसे में हजारों मुसाफिरों को यहां से बसों की सुविधा मिलेगी। वहीं इलाके के लोगों को रोजगार का माध्यम भी बढ़ेगा।इन्होंने किया मौका मुआयनाचिह्नित जमीन का SDM बिल्सी प्रवर्धन शर्मा, ARM विनोद कुमार व ARTO मोहम्मद सोहेल के अलावा भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी आशीष शाक्य ने स्थलीय निरीक्षण किया है। इस मौके पर पूर्व नगर अध्यक्ष मोहित गुप्ता, अजय प्रताप सिंह, मधुप राठी, अनुभव उपाध्याय व युधिष्ठिर सिंह आदि मौजूद रहे।

Comments are closed.