विपक्षी दलों पर Cm मान का हमला:बोले- मैं बाढ़ प्रभावितों की सुध ले रहा हूं, उपयुक्त समय पर जवाब दूंगा – Punjab Cm Bhagwant Mann Targets Opposition Parties On Flood Issue

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करते पंजाब के सीएम भगवंत मान।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्राकृतिक आपदा पर राजनीति कर रहे विपक्षी दलों पर तीखा निशाना साधते हुए कहा कि इस समय वह पंजाबियों को तत्काल राहत पहुंचाने में व्यस्त हैं और उपयुक्त समय आने पर विरोधियों के बयानों का करारा जवाब दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री मान ने विरोधियों पर करारा तंज कसते हुए ट्वीट किया कि पंजाब कांग्रेस की ‘भाजपा’ इकाई के प्रधान सुनील जाखड़ जी, बची-खुची कांग्रेस के प्रधान राजा वड़िंग जी, शिरोमणि खाली दल के प्रधान सुखबीर बादल जी… मैं इस समय पंजाब के लोगों को कुदरती आफत में सहारा दे रहा हूं… मुझे मेरे लोगों की मदद कर लेने दें… बस आकर आपके साथ राजनीति की बात करूंगा…’
गुरुवार को पटियाला जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने के दौरान पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मैं वादा करता हूं कि कुछ दिनों बाद आपके सवालों का उचित जवाब दूंगा लेकिन आप उस समय जनता के मसलों पर बात करने से भी भागना मत।’ मुख्यमंत्री ने कहा कि हैरानी की बात है कि जब वह (मुख्यमंत्री) बाढ़ से प्रभावित पंजाबियों का साथ दे रहे हैं तो विरोधी पक्ष इस संवेदनशील मौके पर राजनीति कर रहे हैं।

Comments are closed.