भदोही (संत रविदास नगर): ज्ञानपुर क्षेत्र में गंगा का पानी गांवों तक पहुंच गया है। भदोही जिले के कई बाढ़ प्रभावित गांवों में ज्ञानपुर के विधायक विपुल दुबे और डीघ ब्लॉक संचालन समिति के प्रभारी मनोज मिश्रा ने बाढ़ राहत सामग्री वितरित की। ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उन्हें आश्वस्त किया कि उनकी हर संभव मदद की जाएगी।विधायक ने कहा कि बाढ़ प्रभावित लोगों की हर संभव सहायता की जाएगी। प्रशासन भी पूरी मेहनत से लोगों की मदद के लिए जुड़ा हुआ है। डीघ ब्लॉक संचालन समिति के प्रभारी मनोज मिश्रा ने कहा कि वह लगातार क्षेत्र के गांव में भ्रमण कर रहे हैं और बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद की जा रही है।बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री देते विधायक विपुल दुबे।खतरे के निशान के करीब गंगा का जलस्तरभदोही जनपद में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से कुछ सेंटीमीटर ही नीचे है। ऐसे में जनपद के कई गांव ऐसे हैं, जहां गंगा का पानी पहुंच गया है और गंगा बड़े पैमाने पर उपजाऊ जमीन का कटान कर रही है। प्रशासन ने 300 से ज्यादा लोगों को बाढ़ राहत कैंपों में अभी तक शिफ्ट कर दिया है और लोगों को बाढ़ राहत सामग्री भी वितरित की जा रही है।
यह भी पढ़ें
7968000cookie-checkविपुल दुबे ने पीड़ितों को जाना हाल, खतरे के निशान के करीब पहुंचा गंगा का पानी
Comments are closed.