
विराट कोहली
IPL 2025 का आखिरी लीग मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला लखनऊ के होमग्राउंड इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में विराट के पास ऐतिहासिक कीर्तिमान बनाने का मौका होगा। RCB पहले ही प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी है और वो इस मैच को जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में बने रहना चाहेगी। लखनऊ की बात करें तो वो पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं और उनके पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है। उनकी टीम इस मैच को जीतकर RCB का खेल जरूर बिगाड़ सकती है।
विराट कोहली हासिल कर सकते हैं ऐतिहासिक उपलब्धि
इस मैच के दौरान सभी की नजरें विराट कोहली पर रहेंगी। विराट अगर इस मैच में 24 रन बना लेते हैं तो वह RCB के लिए 9000 रन पूरा कर लेंगे। इस आईपीएल सीजन में उन्होंने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और उम्मीद है कि वह इस मैच में भी बड़ी पारी खेलकर इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लेंगे। उन्होंने आईपीएल और CLT20 को मिलाकर अब तक कुल 270 पारियों में 8976 रन बनाए हैं। वह 24 रन बनाते ही टी-20 क्रिकेट में एक फ्रेंचाइजी के लिए 9000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। विराट 2008 से आईपीएल खेल रहे हैं और तब से लेकर अब तक उन्होंने इस लीग में सिर्फ फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्रतिनिधित्व किया है।
विराट के पास होगा डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ने का मौका
विराट कोहली के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक (62) लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। वह इस लिस्ट में डेविड वॉर्नर के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं। लखनऊ के खिलाफ खेले जाने खेले इस मैच में कोहली अगर एक और अर्धशतक लगाते हैं, तो वह इस लिस्ट में वॉर्नर से आगे निकल जाएंगे और आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
जारी सीजन में विराट ने किया है शानदार प्रदर्शन
जारी आईपीएल सीजन में विराट कोहली के प्रदर्शन की बात करें तो वहां उन्होंने अब तक 12 मैच खेले हैं। उन 12 मैचों की 12 पारियों में विराट ने 60.88 के औसत से 548 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से इस सीजन अब तक 7 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली हैं। ऑरेंज कैप वाली लिस्ट में विराट फिलहाल छठे नंबर पर हैं। अब देखना ये होगा कि वो बचे हुए मैचों में कैसा प्रदर्शन करते हैं।
यह भी पढ़ें
14 साल के वैभव सूर्यवंशी की वजह से IPL देखने लगा ये महान कप्तान, सचिन से तुलना पर दिया बड़ा बयान

Comments are closed.