विराट कोहली के पास वॉर्नर को पीछे छोड़ने का मौका, अर्शदीप सिंह एक विकेट लेते ही ये रिकॉर्ड करेंगे अपने नाम

विराट कोहली और अर्शदीप सिंह
आईपीएल 2025 में 18 अप्रैल को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स की टीम के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने अब तक इस सीजन 6-6 मुकाबले खेल लिए हैं, जिसमें वह 4 मैचों को जीतने में कामयाब हुई हैं, ऐसे में इस मैच उनकी कोशिश खुद को टॉप-4 में बरकरार रखने की होगी। ये मुकाबला विराट कोहली और अर्शदीप सिंह दोनों के लिए काफी अहम रहेगा जिसमें उनके पास एक बड़ा कमाल करने का मौका होगा। कोहली ने जहां अब तक सीजन बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है तो वहीं अर्शदीप सिंह भी गेंद से कमाल दिखाने में कामयाब रहे हैं।
विराट कोहली के पास डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ने का मौका
पंजाब किंग्स की टीम के खिलाफ आईपीएल में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर के नाम पर है, जिन्होंने पीबीकेएस के खिलाफ 26 मैच खेले हैं और उसमें 49.30 के बेहतरीन औसत के साथ 1134 रन बनाने में कामयाब हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ विराट कोहली को लेकर बात की जाए तो वह इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर काबिज है। कोहली ने पंजाब किंग्स के खिलाफ अब तक खेले 32 मुकाबलों में 35.51 के औसत से 1030 रन बनाए हैं। ऐसे में कोहली यदि आगामी मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ 105 रन और बना लेते हैं तो वह इस लिस्ट में डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़कर पहले नंबर पर काबिज हो जाएंगे।
पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
- डेविड वॉर्नर – 1134 रन
- विराट कोहली – 1030 रन
- शिखर धवन – 894 रन
- फाफ डु प्लेसिस – 854 रन
- रोहित शर्मा – 848 रन
अर्शदीप सिंह एक विकेट लेते ही रचेंगे इतिहास
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने आईपीएल 2025 में अब तक 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 25.12 के औसत से 8 विकेट हासिल किए हैं। वहीं अर्शदीप यदि आरसीबी के खिलाफ होने वाले मुकाबले में एक विकेट और लेने में कामयाब होते हैं तो वह आईपीएल में पंजाब किंग्स के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। अर्शदीप अभी पीयूष चावला के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर है जिसमें दोनों के नाम 84-84 विकेट हैं।
ये भी पढ़ें
BCCI की सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट को लेकर बड़ी तैयारी, इन खिलाड़ियों की हो सकती है धमाकेदार एंट्री
Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा ने लहराया तिरंगा, धमाकेदार अंदाज में जीत लिया गोल्ड मेडल

Comments are closed.