
विराट कोहली
Virat Kohli: IPL 2025 में विराट कोहली का बल्ला जमकर बोल रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भी कोहली ने शानदार अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 5 चौके और 5 छक्कों की बदौलत शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने सलामी बल्लेबाज जैकेब बेथेल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 97 रनों की कमाल की साझेदारी की, जिसकी बदौलत RCB की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 213 रनों का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही। वैसे तो RCB के विराट कोहली के अलावा जैकेब बेथेल (55) और रोमारियो शेफर्ड (53) ने तूफानी अर्धशतक जड़े, लेकिन सबसे ज्यादा रनों की पारी किंग कोहली के बल्ले से आई। उन्होंने 33 गेंदों पर 62 रनों की पारी खेली।
डेविड वॉर्नर छूटे पीछे
CSK के खिलाफ अर्धशतकीय पारी जड़ने के साथ ही विराट कोहली ने IPL में 500 रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया है और मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने साई सुदर्शन से ऑरेंज कैप छीन ली है। इस तरह विराट कोहली ने डेविड वॉर्नर का का कीर्तिमान ध्वस्त करते हुए IPL में नया इतिहास रच दिया है। कोहली IPL के सबसे ज्यादा सीजन में 500 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर के नाम पर था। वॉर्नर ने 7 IPL सीजन 500+ रन बनाए थे। अब कोहली ने IPL में 8 सीजन 500+ रन बनाने का कारनामा कर दिखाया है।
सबसे ज्यादा IPL सीजन में 500+ रन बनाने वाले बल्लेबाज
- 8 – विराट कोहली*
- 7 – डेविड वॉर्नर
- 6 – केएल राहुल
- 5 – शिखर धवन
ऑरेंज कैप की रेस हुई रोमांचक
IPL 2025 में विराट कोहली शानदार फॉर्म में हैं और 11 मैचों में 63.12 के औसत और 143.47 के स्ट्राइक रेट से 505 रन बना चुके हैं। इस सीजन उनके बल्ले से 7 अर्धशतक आ चुके हैं। हालांकि, ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे नंबर पर चल रहे गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज साई सुदर्शन उनसे ज्यादा दूर नहीं हैं। कोहली और सुदर्शन के बीच सिर्फ एक रन का अंतर है। सुदर्शन ने IPL 2025 के 10 मैचों में 504 रन बनाए हैं। मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव इस सीजन तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। सूर्या ने अभी तक 11 मैचों में 475 रन अपने खाते में किए हैं।
यह भी पढ़ें:
धोनी ने एक छक्के से ही कर दिया कमाल, रोहित और गेल के शानदार क्लब में हो गए शुमार
इस टीम से छिना ODI क्रिकेट खेलने का दर्जा, एशियाई टीम ने मार ली बाजी

Comments are closed.