
विराट कोहली और केएल राहुल
आईपीएल 2025 के 46वें लीग मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के बीच में भिड़ंत देखने को मिली जिसमें विराट कोहली और केएल राहुल की शानदार अर्धशतकीय पारियों के दम पर आरसीबी ने इस मैच को 6 विकेट से अपने नाम किया। कोहली जो ओपनिंग में उतरे थे उन्होंने एक छोर से पारी को संभाले रखा था लेकिन जीत दिलाने से थोड़ा पहले वह 51 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर आउट हो गए। वहीं इस मैच में विराट कोहली और केएल राहुल के बीच तीखी बहस उस समय देखने को मिली जब कोहली अपनी बल्लेबाजी के दौरान किसी बात को लेकर विकेट के पीछे खड़े केएल राहुल पर बुरी तरह से भड़क गए।
कुलदीप यादव के ओवर में हुई ये घटना
आरसीबी की टीम को इस मैच में 163 रनों का टारगेट मिला था, जिसका पीछा करते हुए उन्होंने 26 के स्कोर तक अपने तीन विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद कोहली को क्रुणाल पांड्या का साथ मिला और दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए मैच विनिंग साझेदारी देखने को मिली। आरसीबी की पारी के दौरान जब दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से 8वें ओवर में कुलदीप यादव गेंदबाजी करने आए तो इसी दौरान कोहली जब स्ट्राइक पर थे तो उस दौरान वह केएल राहुल की किसी बात को लेकर उनपर काफी नाराज हो गए जिसमें वह विकेट के पीछे जाकर बहस करते हुए दिखाई दिए। वहीं राहुल भी अपने हाथों से कुछ इशारा कर रहे थे। कोहली के बल्ले से इस मैच में 47 गेंदों में 51 रनों की बेहतरीन पारी देखने को मिली।
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस रनों की पारी खेलने वाले बने कोहली
आईपीएल में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस रनों की पारी खेलने के मामले में विराट कोहली अब दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इस मामले में पहले नंबर पर आ गए हैं। कोहली अब तक आईपीएल में दिल्ली के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 11 बार फिफ्टी प्लस रनों की पारी खेल चुके हैं। वहीं इस लिस्ट में पहले नंबर पर डेविड वॉर्नर का नाम है जिन्होंने पंजाब किंग्स की टीम के खिलाफ 13 बार पंजाब किंग्स की टीम के खिलाफ फिफ्टी प्लस रनों की पारी खेली है।
ये भी पढ़ें
जसप्रीत बुमराह ने छोड़ दिया लसिथ मलिंगा को पीछे, एक विकेट लेते ही रचा इतिहास
रोहित-विराट से आगे निकले सूर्यकुमार, ऐसा करने वाले बने सबसे तेज भारतीय, ऑरेंज कैप पर भी किया कब्जा

Comments are closed.