
विराट कोहली
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया। सीजन के पहले ही मुकाबले में इस टी20 लीग के सबसे बड़े खिलाड़ी विराट कोहली के बल्ले का कमाल फैंस को देखने को मिला जिसमें उन्होंने 59 रनों की अपनी नाबाद पारी के दम पर एक ऐसा कीर्तिमान बना दिया जो अब तक आईपीएल के इतिहास में कोई और दूसरा खिलाड़ी बनाने में कामयाब नहीं हो सका। इस मैच में आरसीबी की टीम को 175 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उन्होंने 16.2 ओवर्स में हासिल कर लिया।
कोहली आईपीएल में चार टीमों के खिलाफ 1000 प्लस रन बनाने वाले बने पहले खिलाड़ी
विराट कोहली आईपीएल इतिहास में अब चार अलग-अलग टीमों के खिलाफ 1000 या उससे अधिक रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली ने केकेआर के खिलाफ मुकाबले में 59 रनों की अपनी नाबाद पारी के दौरान 36 गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होंने चार चौके लगाने के साथ तीन छक्के भी लगाए। वहीं विराट कोहली ने केकेआर के खिलाफ आईपीएल में अपने 1000 रन पूरे करने से पहले दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स टीम के खिलाफ भी 1000 से अधिक रन बनाए थे। कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जहां 1057 रन बनाए हैं, तो वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 1053 जबकि पंजाब किंग्स के खिलाफ 1030 रन बनाए हैं।
आरसीबी ने आईपीएल इतिहास में बनाया पावरप्ले में अपना दूसरा सबसे बड़ा स्कोर
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आईपीएल के 18वें सीजन में नई ओपनिंग जोड़ी के साथ मैदान पर उतरी है, जिसमें विराट कोहली के साथ पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी फिल साल्ट को मिली है। दोनों ने मिलकर पहले ही मुकाबले में टीम को शानदार शुरुआत देने का काम किया है जिसमें पावरप्ले में ही आरसीबी की टीम ने बिना किसी नुकसान के केकेआर खिलाफ इस मुकाबले में अपना स्कोर 80 रनों तक पहुंचा लिया था। आईपीएल इतिहास में आरसीबी का ये अब तक का पावरप्ले में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है।
ये भी पढ़ें
विराट कोहली ने अपने करियर में हासिल की बड़ी उपलब्धि, इस मामले में बन गए तीसरे भारतीय खिलाड़ी
SRH vs RR: गेंदबाज या बल्लेबाज हैदराबाद की पिच पर किसका रहेगा बोलबाला, पढ़ें पिच रिपोर्ट
