
कमल हासन
मणिरत्नम द्वारा निर्देशित कमल हासन की नई फिल्म ‘ठग लाइफ’ को कर्नाटक में कड़े विरोध का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि साउथ सुपरस्टार ने चेन्नई में एक कार्यक्रम के दौरान विवादास्पद टिप्पणी करते हुए दावा किया था कि कन्नड़ तमिल से निकला है। इसके बाद कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स (KFCC) ने अभिनेता को 30 मई तक कन्नड़ भाषा पर अपनी विवादास्पद बयान के लिए माफी मांगने को कहा था। लेकिन, कमल ने माफी नहीं मांगी और अब कर्नाटक में उनकी फिल्म ‘ठग लाइफ’ की रिलीज पर रोक लगा दी। अभिनेता ने अपनी कंपनी राजकमल फिल्म इंटरनेशनल के सीईओ के माध्यम से यह याचिका दायर की है।
कमल हासन पहुंचे कर्नाटक हाईकोर्ट
एएनआई के अनुसार, ‘ठग लाइफ’ की रिलीज पर रोक लगने के बाद कमल हासन ने कर्नाटक हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। दिग्गज अभिनेता ने अदालत से सरकार, पुलिस विभाग और फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स को फिल्म की स्क्रीनिंग न रोकने की अपील की है। इसके अलावा, उन्होंने फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए उचित सुरक्षा के लिए भी याचिका दायर की है। कमल हासन ने पिछले महीने ‘ठग लाइफ’ के एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान यह विवाद खड़ा हुआ था। उनके कंट्रोवर्शियल स्टेटमेंट से कर्नाटक में विवाद खड़ा हो गया। राजनेताओं और फिल्म संघों ने अभिनेता की कड़ी आलोचना की। कर्नाटक भाजपा प्रमुख बीवाई विजयेंद्र ने हासन से माफी मांगने को कहा। भाजपा नेता ने एक्स पर लिखा, ‘अपनी मातृभाषा से प्यार करना चाहिए, लेकिन उसके नाम पर अहंकार दिखाना सांस्कृतिक दिवालियापन की निशानी है। खासकर कलाकारों के लिए हर भाषा का सम्मान करने की भावना रखना जरूरी है।’
कमल हासन ने विवाद पर तोड़ी चुप्पी
अभिनेता ने बाद में विवाद के बीच अपनी टिप्पणी पर सफाई देते हुए पीटीआई से कहा, ‘राजनेता भाषा के बारे में बात करने के योग्य नहीं हैं। मुझे लगता है कि मैंने जो कहा वह प्यार से कहा था और बहुत से इतिहासकारों के साथ जिन्होंने मुझे भाषा, इतिहास सिखाया और वो मेरा मतलब समझ गए थे। राजनेता भाषा के बारे में बात न करें। उनके पास इस बारे में बात करने के लिए पर्याप्त शिक्षा नहीं है।

Comments are closed.