फाजिल्का: फाजिल्का के गांव आसफवाला में विवाहिता ने संदिग्ध हालातों में जहर निगल लिया। उसका इलाज सरकारी अस्पताल चल रहा है। दूसरी ओर लड़की के पारिवारिक सदस्यों ने ससुराल परिवार पर जहर देकर मारने के आरोप लगाए हैं। कंचन रानी वासी फाजिल्का ने बताया कि उसने लगभग 2 साल पहले अपनी बेटी अंजलि रानी की शादी गांव आसफवाला वासी युवक से करवाई थी तथा शादी के समय अपनी समर्थता से दहेज भी दिया था।शादी से पहले लड़के के पारिवारिक सदस्यों का कहना था कि उनका लड़का वैष्णो है तथा किसी प्रकार का कोई नशा वगैरह नहीं करता, किंतु शादी के कुछ समय बाद उसकी बेटी को पता चला कि उसका पति शराब पीने का आदी है। जिसके चलते उनका आपस में झगड़ा रहने लगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान करीब 7 बार पंचायतें हुईं तथा एक महीना पहले ही पंचायत हुई थी, जिसमें राजीनामा होने के बाद उनके द्वारा अपनी लड़की को ससुराल घर भेजा गया था।जिसके बाद उसके पति द्वारा फिर से मारपीट की गई और उसे जहर पिला दिया गया, जिसके चलते उसकी हालत बिगड़ गई हो और हालत बिगड़ने के बाद उसे एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया। जबकि उनको इस संबंधी कुछ नहीं बताया। शाम के समय उनको अंजलि के पड़ोसियों ने सारी बात बताई। पीड़िता ने अपनी लड़की को इंसाफ दिलाने व ससुराल परिवार पर कार्रवाई करने की मांग की है।

Comments are closed.