विशाल अजगर कुएं में गिरा: 30 फीट लंबाई और इतना वजन…पांच लोगों ने खींचकर निकाला, देखकर फटी रह गईं आंखें उत्तरप्रदेश By On Nov 4, 2024 आगरा में इतना विशाल अजगर खेत में स्थित कुएं में गिर गया। उसे रेस्क्यू करने पहुंची टीम की भी आंखें फटी रह गईं। इसकी लंबाई 30 फीट और वजन 55 किलो से अधिक था, जिसकी वजह से एक दो लोगों के लिए इसे उठाना मुश्किल था। Source link यह भी पढ़ें Alwar News: पड़ोसी को दी घर की चाबी, लूट ले गया सोना, चांदी… Feb 21, 2025 BRICS से इतर 5 साल बाद पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति के बीच… Oct 23, 2024 Like0 Dislike0 18273700cookie-checkविशाल अजगर कुएं में गिरा: 30 फीट लंबाई और इतना वजन…पांच लोगों ने खींचकर निकाला, देखकर फटी रह गईं आंखेंyes
Comments are closed.