यमुनानगर: यमुनानगर में विश्वकर्मा चौक के पास घटनास्थल के पास मौजूद लोग।हरियाणा में यमुनानगर के विश्वकर्मा चौक के पास नाले में बुजुर्ग की गिरने से मौत हो गई। आसपास के लोगों के अनुसार बुजुर्ग कई देर से नाले के पास वह बैठा हुआ था। अचानक वह अंदर गिर गया। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।उसके बाद लोगों की मदद से उसके शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने आसपास के लोगों से उसकी शिनाख्त कराने की बहुत कोशिश की, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है ताकि उसकी पहचान होने पर आगामी कार्रवाई की जा सके।विश्वकर्मा चौक के पास सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस।हमीदा चौकी इंचार्ज शमशेर सिंह ने बताया कि सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। बुजुर्ग की शिनाख्त नहीं हो सकी है। फिलहाल उसके शव को अस्पताल में रखवा दिया है। साथ ही थाने और चौकियों में इसकी सूचना दे दी है। शिनाख्त होने के आद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।

Comments are closed.