वीभत्स दृश्य:लाश को चार घंटे तक नोंचते रहे कुत्ते, कई ट्रेन गुजर गई ऊपर से, देखने वालों की कांपी रूह – Dogs Were Scratching Dead Body For Four Hours Many Trains Passed From Above In Agra

रेलवे लाइन पर शव
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के थाना अछनेरा में बृहस्पतिवार सुबह उस वक्त सनसनी मच गई। जब लोगों ने आगरा जयपुर ट्रैक पर फाटक संख्या 18 होम सिग्नल के पास कुत्तों को एक व्यक्ति के शव को नोचते देखा। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। ग्रामीणों ने राजकीय रेलवे पुलिस को सूचना देते हुए मौके पर बुलाया।

Comments are closed.