फरीदाबाद: इसकी शिकायत पहुंची आईजी तक पहुंची, आईजी के आदेश पर इंस्पेक्टर ने की जांच, जांच रिपोर्ट पर पहले हवलदार को किया गया सस्पेंड।ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर एक वेंडर से मारपीट करने के मामले में रेल प्रशासन ने आरपीएफ इंस्पेक्टर और एक हवलदार को सस्पेंड कर िदया है। साथ ही विभागीय जांच शुरू कर दी है। हवलदार पर ड्यूटी खत्म कर वेंडर के कमरे पर जाकर मारपीट करने का आरोप है जबकि इंस्पेक्टर पर अपने मुलाजिम पर कंट्रोल न करने का। फिलहाल इस मामले में आरपीएफ का कोई अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है।जानकारी के अनुसार ओल्ड फरीदाबाद स्टेशन पर साकाल नाम का एक वेंडर काम करता था। आरोप है कि एक दिन आरपीएफ हवलदार चंदरपाल ड्यूटी खत्म कर उसके कमरे पर चला गया। वहां किसी बात को लेकर वेंडर साकाल और हवलदार के बीच कहासुनी हो गयी। कहासुनी इस कदर बढ़ गई कि दोनों मंे मारपीट तक हो गयी। मामला सिविल पुलिस तक पहुंच गया। सिविल पुलिस ने दोनों में समझौता करा मामले को रफा दफा कर दिया। इसी बीच इसकी शिकायत आरपीएफ आईजी के पास हो गयी। आईजी के आदेश पर इंस्पेक्टर उत्तम कुमार तोमर ने जांच की। जांच में घटना सही पाए जाने पर पहले हवलदार को सस्पेंड कर दिया गया। इसके बाद इंस्पेक्टर के खिलाफ भी एक्शन लेते हुए उन्हें भी सस्पेंड कर दिया। इंस्पेक्टर को किस आरोप में सस्पेंड किया गया है इस बारे में कोई बोलने को राजी नहीं है। इस बारे में आरपीएफ के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त अपूर्वा अग्निहोत्री और सहायक मंडल सुरक्षा आयुक्त अमरपाल को फोनकर और मैसेज भेजकर उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया लेकिन किसी अधिकारी ने कोई जवाब नहीं दिया।

Comments are closed.