झालावाड़ (कोटा): झालावाड़ में SRG अस्पताल व मेडिकल कॉलेज में वेतन की मांग कर कार्य बहिष्कार कर रहे 106 कार्मिकों को जोधपुर में सेवाएं देनी होंगी। इसके लिए चिकित्सा विभाग जयपुर ने एक आदेश जारी कर झालावाड़ चिकित्सा विभाग को भेज दिया है।ऐसे में अस्पताल में नर्सिग स्टॉफ आधा रहने से सर्जिकल, मेडिकल, शिशु वार्ड सहित अन्य वार्डों में भर्ती मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जहां 4 नर्सिंग स्टाफ वार्ड में एक पारी में ड्यूटी देते थे वहीं अब 2 नर्सिंग कर्मचारी ही काम कर रहे हैं।आदेश के अनुसार झालावाड़ से 106 नर्सिंग कर्मियों को जोधपुर भेजा गया है। जहां रिलीव के लिए आदेश भी बन चुके हैं। ऐसे में कर्मचारी नर्सिंग कर्मचारी अपने नवीन पदस्थापन के लिए रवाना हो चुके हैं। ऐसे में कार्य बहिष्कार करने वाले नर्सिंग कर्मी जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव ने बताया कि पहले वेतन भुगतान का रास्ता निकालना चाहिए था। इसके बाद उनके स्थानांतरण होने चाहिए लेकिन उनकी आवाज को दबाने के लिए स्थानांतरण प्रक्रिया अपनाई गई है।अस्पताल अधीक्षक डॉ संजय पोरवाल ने बताया कि स्टाफ की कमी को लेकर राजमेष जयपुर को पत्र लिख दिया है। वहां से ही स्टाफ लगाया जाएगा। जयपुर से आए आदेश में झालावाड़ जिले से कुल 132 नर्सिंग कर्मियों के स्थानांतरण किए गए हैं इसमें से झालावाड़ अस्पताल के 106 कर्मचारी शामिल हैं।

Comments are closed.