
हमे हमेंशा वॉटरप्रूफ वाला स्मार्टफोन ही खरीदना चाहिए।
आज के स्मार्टफोन्स काफी ज्यादा स्मार्ट हो चुके हैं। हर एक टेक कंपनी अपने यूजर्स को प्राइस रेंज के हिसाब से फोन में भर-भर के जरूरी फीचर्स दे रही हैं। अब तो फोन्स इतने सेफ हो चुके हैं कि पानी पड़ने या फिर पानी में डुबोने पर भी ये खराब नहीं होते। हालांकि ये फीचर्स सभी फोन्स में नहीं होते। स्मार्टफोन कंपनियां फोन को पानी से सेफ रखने के लिए अलग-अलग फीचर्स का इस्तेमाल करती हैं। अगर आप एक नया स्मार्टफोन लेने जा रहे हैं तो आपको वॉटरप्रूफ और वॉटर रेसिस्टेंट के बीच का अंतर मालूम होना चाहिए।
अक्सर लोगों को लगता है कि वॉटर रेसिस्टेंट का फीचर फोन को वॉटरप्रूफ बनाता है तो बता दें कि ऐसा नहीं है। वॉटर रेसिस्टेंट फीचर वाला फोन पूरी तरह से वॉटरप्रूफ नहीं होता। इसलिए स्मार्टफोन खरीदने से पहले इन्हें समझ लेना जरूरी है।
क्या है वॉटर रेसिस्टेंट?
आपको बता दें कि वॉटर रेसिस्टेंट फीचर से लैस डिवाइस वॉटर प्रूफ नहीं होते। वॉटर रेसिस्टेंट का मतलब होता है कि इन डिवाइसेस को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि अगर इनमें थोड़ा बहुत पानी बॉडी पर पड़ता है तो ये खराब नहीं होंगे। वॉटर रेसिस्टेंट स्मार्टफोन हल्फी बारिश, पानी के छीटों को आसानी से सहन कर सकते हैं लेकिन अगर इनमें ज्यादा पानी पड़ा तो ये फोन तुरंत खराब हो जाएंगे। डिवाइस को वॉटर रेसिस्टेंट बनाने के लिए कंपनियां एक खास तरह के कोटिंग का इस्तेमाल करती हैं जिससे थोड़े बहुत पानी से फोन को बचाया जा सके। ऐसे फोन अगर पानी में डूब जाते हैं तो ये खराब हो जाएंगे।
वॉटरप्रूफ फीचर क्या है?
वॉटरप्रूफ डिवाइस ऐसे होते हैं जो पूरी तरह से पानी को अंदर आने से रोकते हैं। मतलब अगर कोई स्मार्टफोन पूरी तरह से वॉटरप्रूफ है तो वह पानी में डूबने पर भी खराब नहीं होगा। ऐसे स्मार्टफोन्स जो IP68 या फिर IP69 रेटिंग के साथ आते हैं वो पूरी तरह से वॉटरप्रूफ होते हैं। वॉटरप्रूफ स्मार्टफोन्स एक खास तरह की सीलिंग, सामग्री और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके बनाए जाते हैं।
किसी भी फोन में मिलने वाले IP रेटिंग से ही पता चलता है कि वह कितना ज्यादा वॉटरप्रूफ है। आपको बता दें कि डेली रूटीन वर्क के लिए IPX4-IPX6 रेटिंग पर्याप्त होती है, लेकिन जब बात तैराकी या फिर बारिश में फोन इस्तेमाल करने की हो तो IPX7-IPX9K की जरूरत होती है।
यह भी पढ़ें- Jio ने करोड़ों यूजर्स की खत्म कर दी टेंशन, 90 दिन वाले प्लान में डेली मिलेगा 2GB डेटा
