
साइड हीरो सुपरस्टार्स पर पड़ा भारी
बॉलीवुड के शुरुआती दौर में कई साइड एक्टर्स ने मेन लीड एक्टर्स से ज्यादा सुर्खियां बटोरीं। आज हम ऐसे ही एक स्टार के बारे में बात करेंगे जिन्होंने 400 से ज्यादा फिल्मों में सपोर्टिंग रोल किए हैं, लेकिन उन्हें कभी लीड रोल करने का मौका नहीं मिला। हालांकि, अपनी दमदार आवाज और पॉपुलर डायलॉग्स से इस एक्टर ने हिंदी सिनेमा के इतिहास में अपना नाम अमर कर दिया। ये वो साइड हीरो, जिसने 400 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया। हम जिस दिवंगत दिग्गज अभिनेता की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि केदारनाथ सहगल हैं। उन्हें फिल्मों में कभी डॉक्टर, कभी पुलिसवाले और कई बार जज के किरदार में देखा गया।
ऋषि कपूर-अमिताभ बच्चन पर भारी पड़ा साइड हीरो
सहगल ने ‘शोले’, ‘जंजीर’, ‘डॉन’, ‘खुदा कसम’, ‘सुराग’, ‘गुप्त’, ‘त्रिमूर्ति’, ‘वीरगति’, ‘गुड्डू’, ‘सनम हरजाई’, ‘बेटा हो तो ऐसा’, ‘क्रांतिवीर’, ‘अंदाज’, ‘गीत’, ‘तिलक’, ‘राजू बन गया जेंटलमैन’ और ‘हनीमून’ जैसी फिल्मों में अपने बेहतरीन काम के लिए मशहूर हैं। उन्होंने ऋषि कपूर और अमिताभ बच्चन के साथ काम किया, लेकिन जब भी सहगल इन स्टार्स के साथ स्क्रीन पर नजर आए सभी ने उनके काम की तारीफ की। अपने दमदार व्यक्तित्व और मशहूर डायलॉग्स की वजह से केदारनाथ ने छोटे-छोटे रोल करने के बावजूद दर्शकों के दिलों में एक अलग जगह बना ली। केदारनाथ ने 1941 में पृथ्वीराज कपूर के साथ ‘सिकंदर-ए-आजम’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। आज भले ही केदारनाथ हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी आवाज से लेकर किरदार तक लोगों के दिलों-दिमाग में बसे हुए हैं।
टीवी शोज में दिखा था दमखम
सिर्फ फिल्मों में ही नहीं, केदारनाथ ने टीवी में भी काम किया। वह ‘ब्योमकेश बख्शी’ जैसे शो में नजर आए। IMDb के अनुसार, सहगल की एक बेटी है, जिसका नाम वीना सहगल है। केदारनाथ सहगल को केरनाथ साहब और सहगल साहब के नाम से भी जाना जाता था। उनका एक भाई मदन भी है, जिसकी शादी मधु मल्होत्रा से हुई है। मधु ने भी कई फिल्मों में काम किया है। बता दें कि बॉलीवुड के खलनायक महेश आनंद से उनकी तीसरी शादी हुई थी, लेकिन उनका तलाक हो गया। केदारनाथ सहगल का 29 सितंबर 2013 को मुंबई में स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों के कारण निधन हो गया।
