
एआर रहमान, अभिजीत भट्टाचार्य।
90 के दशक के नामी सिंगर्स में से एक अभिजीत भट्टाचार्य अक्सर कोई ऐसी टिप्पणी कर बैठते हैं, जिसके चलते वह सुर्खियों में आ जाते हैं। कुछ दिन पहले ही अभिजीत भट्टाचार्य ने संगीत के महारथी एआर रहमान पर निशाना साधते हुए उन पर कई आरोप लगाए थे। सिंगर ने दावा किया कि एआर रहमान म्यूजिक के लिए टेक्नोलॉजी पर निर्भर हैं। इसी के साथ उन्होंने साथी कलाकारों का निरादर करने का भी आरोप लगाया। अभिजीत ने कहा कि रहमान के चलते कई संगीतकारों का करियर खत्म हो गया। अब एआर रहमान ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अभिजीत भट्टाचार्य के आरोपों पर प्रतिक्रिया दी।
अभिजीत भट्टाचार्य के आरोपों पर एआर रहमान की प्रतिक्रिया
इंडिया टुडे डिजिटल के साथ बातचीत में एआर रहमान ने अभिजीत भट्टाचार्य के आरोपों पर रिएक्ट किया। उन्होंने कहा कि लोग अक्सर उन्हें हर चीज के लिए दोषी ठहराते हैं। एआर रहमान का कहना है कि वह अभिजीत भट्टाचार्य से प्यार करते हैं। अभिजीत के आरोपों पर रिएक्ट करते हुए एआर रहमान ने मुस्कुराते हुए कहा- ‘हर चीज के लिए मुझे दोषी ठहराना आसान है। मैं अभी भी अभिजीत से प्यार करता हूं और मैं उन्हें केक भेजूंगा। ये उनकी राय है और अपनी राय रखना बिलकुल भी गलत नहीं है।’
संगीत को सजाने में मदद करती है टेक्नोलॉजी
एआर रहमान ने अभिजीत भट्टाचार्य के आरोपों पर बात करते हुए कहा कि टेक्नोलॉजी संगीत को रिफाइन्ड करने में मदद करती है। कंप्यूटर का इस्तेमाल असाधारण हार्मोनियों और अन्य चीजों को डिजाइन करने के लिए किया जाता है। उन्होंने बताया कि कंप्यूटर का इस्तेमाल म्यूजिक में सामंजस्य बैठाने के लिए किया जाता है। एआर रहमान का कहना है कि वे संगीतकारों को काम पर रखने और बाद में उन्हें निकालने या अस्वीकार करने का जोखिम नहीं उठा सकते। उन्होंने यहां तक कहा कि सिंगर्स को प्रोड्यूसर्स से ये पूछना चाहिए कि उन्हें कितने म्यूजिक कंपोजर्स के साथ काम करने का मौका मिलता है।
हर फिल्म में 200-300 संगीतकारों के साथ काम
रहमान ने कहा ‘हाल ही में मैंने दुबई में एक ऑर्केस्ट्रा किया, जिसमें 60 महिलाओं के साथ काम किया। उन्हें हर महीने काम दिया जाता है। काम के साथ उन्हें हेल्थ इंश्योरेंस सहित हर चीज का भुगतान किया जाता है। मेरी हर फिल्म में चाहे वह छावा हो पोन्नियिन सेल्वन हो या कोई अन्य, लगभग 200-300 संगीतकार काम करते हैं और कुछ गानों पर तो एक साथ 100 से ज्यादा लोग काम करते हैं। मैं उनके साथ फोटो-वीडियो नहीं पोस्ट करता, इसलिए किसी को इसके बारे में पता नहीं चलता।’
