
कपूरथला के फगवाड़ा में एक व्यक्ति के शव को प्राइवेट अस्पताल के बाहर छोड़कर कुछ व्यक्ति फरार हो गए। पुलिस ने व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के मुर्दाघर में भेज दिया है। गांव खलवाड़ा के रहने वाले रामलाल ने बताया कि उनका लड़का सुखबीर सिंह शैलर कंपनी में बिजली का काम करता है। कुछ युवकों ने उन्हें बताया कि सुखबीर के चोट लग गई है और उसे एक अस्पताल में पहुंचाया गया है। जब वह गुरु हरगोबिंद नगर के एक प्राइवेट अस्पताल में पहुंचे तो सुखबीर कार में पड़ा था और उसकी मौत हो चुकी थी। रामलाल ने आरोप लगाया कि उनके बेटे का कत्ल किया गया है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से इंसाफ की मांग की है।

Comments are closed.