भिलाई: पीलिया के मरीज को ले जाते हुए परिजनजिले में 65 वर्षीय पीलिया से ग्रसित मरीज का इलाज करने से उस हॉस्पिटल ने मना कर दिया, जिससे वह मरीज ठीक होकर एक दिन पहले ही डिस्चार्ज हुआ था। डॉक्टरों ने मरीज को रायपुर रेफर कर दिया। परिजन एंबुलेंस से मेकाहारा रायपुर पहुंचे तो वहां भी इलाज न होने पाने की बात कहकर उन्हें लौटा दिया गया। परिजनों का कहना है कि उन्होंने भिलाई निगम आयुक्त से मदद की गुहार लगाई, लेकिन मरीज को इलाज मुहैय्या नहीं कराया जा सका है। परिजन मरीज के इलाज को लेकर परेशान हैं।संतोषी पारा कैंप 2 निवासी रामपत पासवान को पीलिया की शिकायत थी। परिजनों ने उन्हें 21 मई को श्रीशंकराचार्य अस्पताल में भर्ती कराया था। वहां ठीक होने के बाद डॉक्टरों ने 4 जून को रामपत को डिस्चार्ज कर दिया था। परिजन उन्हें घर लेकर आए थे कि उसी रात फिर से उनकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन 5 जून की सुबह फिर से मरीज को लेकर शंकराचार्य अस्पताल पहुंचे तो वहां के डॉक्टरों ने कह दिया कि उनके पास इस बीमारी का इलाज ही नहीं है। उन्होंने मरीज को एम्स या मेकाहारा रायपुर ले जाने की सलाह दी। परिजनों ने तुरंत एंबुलेंस किया और मरीज को रायपुर एम्स लेकर पहुंचे। वहां बेड न होने से मेकाहारा भेजा गया। मेकाहारा में बीमारी के इलाज की व्यवस्था न होने से भर्ती करने से मना कर दिया गया। खबर लिखे जाने तक रामपत के इलाज की व्यवस्था नहीं हो पाई है।गरीब के इलाज की नहीं कर पाए व्यवस्थापरिजनों का कहना है कि उनके यहां गंदे पानी की सप्लाई हो रही थी, जिसे पीने से बुजुर्ग की तबीयत खराब हुई है। अब उनके इलाज के लिए निगम के अधिकारी भी व्यवस्था नहीं कर पा रहे हैं। उनका कहना है कि रविवार को इलाज न मिलने वह लोग लौट आए हैं। सोमवार को फिर से उन्हें लेकर रायपुर जाएंगे।खबरें और भी हैं…

Comments are closed.