पाली। पाली के इन्द्रा कॉलोनी चौराहे के निकट स्थित मोबाइल शॉप। जहां चोरी की वारदात हुई।पाली में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। इन्द्रा कॉलोनी की मुख्य सड़क पर स्थित एक मोबाइल शॉप को अब चोरों ने निशाना बनाया। यहां से दो मोबाइल व 48 हजार रुपए चुराकर चोर फरार हो गए। कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घटना की जानकारी लेकर जांच शुरू की।पाली के इन्द्रा कॉलोनी में चोरी के बाद मोबाइल शॉप में बिखरा पड़ा लेपटॉप।SHO कोतवाली थाना सुरेश चौधरी ने बताया कि बर हाल पाली निवासी 29 वर्षीय दीपक पुत्र बाबूलाल प्रजापत की इन्द्रा कॉलोनी चौराहे के निकट स्थित श्री अर्बुदा माता मोबाइल शॉप हैं। रिपोर्ट में पीड़ित ने बताया कि गुरुवार रात को अज्ञात लोगों ने उसकी दुकान का ताला तोड़ा। गले में रखे 48 हजार रुपए ओर ठीक होने आए ग्राहकों के दो मोबाइल चोरी कर ले गए। चोरों ने दुकान में रखा लेपटॉप भी तोड़ दिया तथा सारा सामान बिखेर दिया। मामले में पुलिस CCTV फुटेज जुटाकर चोरों की तलाश में जुटी हैं।पाली के इन्द्रा कॉलोनी में मोबाइल शॉप में चोरी के बाद बिखरा पड़ा सामान।गर्मी लगी तो पंखें किए शुरूपीड़ित दीपक ने बताया कि वह गुरुवार को दुकान बंद कर घर गया जब पंखें बंद करके गया था। लेकिन शुक्रवार सुबह आया तो दुकान का ताला टूटा मिला। अंदर देखा तो गल्ले से रुपए गायब मिले। दुकान में लगे दोनों पंखें स्टार्ट थे। संभवत चोरों ने दुकान का शटर अंदर से बंद कर फिर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जिससे की उन्हें गर्मी न लगे।लगातार चोरियां बढ़ रही चोरियांपाली शहर में लगातार चोरियों बढ़ रही हैं। जिस मोबाइल शॉप में चोरी की वारदात हुई। उसके सामने ही सरस डेयरी का पार्लर हैं। उसके भी दो बार चोर ताला तोड़ नकदी व घी चोरी कर ले गए थे। इसके साथ ही निकट ही एक चाय की दुकान के बाहर लगी लोहे की जालियां तक चोरी कर ले गए थे। लगातार एक ही स्थान पर चोरियां हो रही हैं लेकिन कोतवाली थाना पुलिस उस पर अंकुश लगाने नाकाम साबित हो रही हैं। क्षेत्रवासियों ने बताया कि युवाओं में स्मैक, गांजे की लत बढ़ रही हैं। अपने नशे का शौक पूरा करने के लिए संभवत वे चोरियों की वारदातों को अंजाम देते हैं। लेकिन पुलिस शहर में फैल रहे नशे के कारोबार पर भी प्रभावी अंकुश नहीं लगा पा रही हैं। जबकि जोधपुर के रास्ते स्मैक, एमडी पाली में सप्लाई की जा रही हैं।

Comments are closed.