शहडोल । जवाहर नवोदय विद्यालय मऊ जिला शहडोल के प्राचार्य डीपी सिंह की मौत हो गई है। उन्होंने बुधवार की शाम तकरीबन चार से पांच बजे के बीच अपने नवोदय स्कूल के प्राचार्य कक्ष में फांसी पर लटक कर आत्महत्या की है। आत्महत्या करने की सूचना मिलते ही उनके स्वजन तत्काल उनके चेंबर में पहुंचे और उनको रस्सी से नीचे उतारा इसके बाद परिवार के लोग उन्हें तत्काल ब्यौहारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उन को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के मृत घोषित करने के बाद भी उनकी पत्नी बेटे और उनके नवोदय स्कूल के साथी मेडिकल कॉलेज शहडोल लेकर गए, जहां मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने भी परीक्षण करने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक नवोदय स्कूल के प्राचार्य डीपी सिंह ने बुधवार की शाम अपने ऑफिस में आत्महत्या की है।
परिवार में है पत्नी और दो बेटे
जानकारी के मुताबिक प्राचार्य डीपी सिंह के परिवार में उनकी पत्नी और उनके दो बेटे हैं। गुरुवार को सुबह शव का पंचनामा तैयार किया गया है और पोस्टमार्टम के बाद उनके शव को स्वजनों को सौंपा जाएगा। इस संबंध में ब्यौहारी के थाना प्रभारी सुदीप सोनी का कहना है कि नवोदय स्कूल के प्राचार्य डीपी सिंह ने बुधवार की शाम 5 बजे आत्महत्या की है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उनको लाया गया था, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था। इनका कहना है कि मेडिकल कॉलेज पुलिस चौकी से अभी डायरी उनके पास नहीं आई है। डायरी आने के बाद मामले की जांच की जाएगी।

Comments are closed.