लुधियाना: शहीद सुखदेव थापर मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक थापर से बातचीत करते हुए मंत्री मनसुख मांडविया।पंजाब में स्वतंत्रता दिवस का राज्य स्तरीय समारोह सोमवार को लुधियाना में आयोजित किया जा रहा है। इस समारोह में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। वहीं छोटी उम्र में ही देश पर मर मिटने वाले शहीद सुखदेव थापर के वंशजों ने इस कार्यक्रम के बायकॉट करने का ऐलान किया है।रविवार को शहीद के वंशजों से मिलने के लिए केन्द्रीय मंत्री मनसुख मांडविया चौड़ा बाजार पहुंचे। यहां उन्होंने पहले शहीदों को नमन किया। मांडविया से वंशजों ने मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। बता दें पंजाब सरकार की अनदेखी के कारण इस बार आजादी दिवस का शहीद के वंशजों द्वारा बायकॉट किया गया है।जानकारी देते हुए शहीद सुखदेव थापर मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक थापर ने कहा कि पिछले एक वर्ष से अधर में लटके जन्मस्थली के सौंदर्यीकरण व जन्मस्थली को चौड़ा बाजार से सीधा रास्ता देने की प्रक्रिया को बिना किसी कारण उलझाने का प्रयास किया जा रहा है।अशोक थापर ने कहा कि सरकार की तरफ से स्वतंत्रता दिवस समारोह के मिले निमंत्रण को अस्वीकार किया गया है। पिछले एक वर्ष से शहीद सुखदेव थापर की जन्मस्थली के सौंदर्यीकरण के लिए 40 लाख की राशि जारी की गई थी। जो पिछली बार पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की तरफ से शहीद सुखदेव थापर के लिए भेजी गई थी और नगर निगम लुधियाना ने टेंडर लगा कार्य शुरू भी कर दिया था, मगर काम अभी भी अधूरा है। अधिकारी इस कार्य को पूरा करने में रुचि नहीं दिखा रहे।वहीं मंत्री मांडविया ने कहा कि केन्द्र सरकार शहीदों को नमन करती है। उनसे पूछा गया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि मोहल्ला क्लीनिक खुलने के बाद अब आयुष्मान योजना की जरूरत नहीं, तो मंत्री मांडविया ने कहा कि देश की 20 करोड़ जनता इस योजना का लाभ ले रही है।जनता के हित में मोदी सरकार योजनाएं बनाती आई जो जारी रहेंगी। शहीद के वंशजों ने मंत्री मांडविया का सम्मान किया। मंत्री मांडविया मुताबिक पंजाब सरकार को शहीदों का सम्मान करना चाहिए। वहीं केन्द्र सरकार की योजनाओं के बारे लोगों को जागरूक किया जाए।

Comments are closed.