पानीपत: हरियाणा के पानीपत जिले के सदर थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली महिला के साथ ससुरालियों ने शादी के 7 माह के भीतर ही ऐसा बर्ताव किया, जैसे उन्होंने महिला से किसी पुरानी रंजिश का बदला लिया हो। शादी की पहली रात से ही महिला पर ससुरालियों का जुर्म शुरू हो गया। उसे दहेज के लिए हर तरह की यातनाएं दी जाने लगीं।ससुरालियों ने महिला व उसके परिजनों से यह भी बात छिपाई की लड़का पहले से ही शादीशुदा है। इतना सब पता लगने के बाद भी आरोपी सरपंच परिवार होने की बात कहते हुए कार, बुलेट, आभूषण समेत नकदी की मांग कर रहा है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर पति, ससुर, दो ननद व देवर के खिलाफ आईपीसी की धारा 498A, 323, 506, 406, 34 के तहत केस दर्ज कर लिया है।पहली रात पति ने और अगले दिन से ससुरालियों ने ढहाया जुर्मपुलिस को दी शिकायत में सदर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने बताया कि उसकी शादी 15 जनवरी 2022 को हुई थी। शादी वाली पहली रात ही पति ने उस पर ताने कसे। पति ने कहा कि वह उसके साथ जिंदगी नहीं बीता सकता। क्योंकि उसके पिता गांव के सरपंच रह चुके हैं और दहेज में कार तो दूर की बात, बुलेट बाइक तक नहीं दी गई। पति ने उसे उसके रंग-रूप को लेकर भी तंज कसे।अगले ही दिन महिला के साथ ससुरालियों ने नौकर जैसा बर्ताव किया। 18 जनवरी को दोनों ननद ने उससे जेवरात ले लिए। एक ननद अपने ससुरालियों से झगड़ा करके मायके आई हुई है, जिसने महिला का जीना दुश्वार कर दिया। वह उससे बदसलूकी, मारपीट करती है। हर छोटी से छोटी बात पर दहेज न लाने का ताना देती है। अभी शादी को महज 15 ही दिन हुए थे और उसके साथ इस तरह का बर्ताव पहले ही दिन से किया जा रहा है।मारने के लिए खिलाईं 12 पेन किलरमहिला का कहना है कि उसके पति ने उससे किसी भी तरह के शारीरिक संबंध नहीं बनाए। पति कहता है कि वह उसे तड़पाकर मारेगा, क्योंकि उसकी शादी बिना मर्जी के करवा दी है। ससुराली भी पूरा दिन काम करवाने के बाद उसे खाने को रोटी तक नहीं देते थे। 29 अप्रैल को महिला घर पर अकेली थी। इसी दौरान वहां देवर आया।देवर ने कहा कि तेरे पति का बाहर अन्य महिलाओं के साथ जुड़ाव है, तू मेरे साथ जुड़ ले। महिला ने विरोध किया तो उसने बदनाम करने की धमकियां दी। 30 अप्रैल को ससुरालियों ने एकमत होकर महिला को मारने का प्लान बनाते हुए उसे जबरदस्ती पकड़ लिया और उसके मुंह में करीब 12 पेनकिलर डाल दीं, जिससे वह बेहोश हो गई थी। आरोपियों ने मारने की साजिश रची थी।पहले ही शादीशुदा और गांव की लड़की से अफेयरमहिला ने बताया कि एक दिन झगड़े में आरोपी पति ने तैश में आकर बताया कि वह पहले से ही शादीशुदा है। उसके दिवगंत भाई की पत्नी से उसकी शादी हुई है। पति ने यह भी बताया कि उसका गांव की एक लड़की के साथ भी अफेयर है, जिससे वह रोजाना बातचीत व मुलाकात करता है। इस बारे में महिला ने जब अपने ससुरालियों को कहा कि उन्होंने पहले से हुई शादी की बात क्यों छिपाई तो आरोपियों ने कहा कि वे पैसे वाले हैं और राजनीति में पकड़ है। उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है।

Comments are closed.