
शार्दुल ठाकुर
शार्दुल ठाकुर भले ही आज की तारीख में आईपीएल खेलते हुए नजर आ रहे हों, लेकिन आपको शायद याद हो कि नीलामी के दौरान दस में से किसी भी टीम ने उन्हें भाव नहीं दिया था। लेकिन जब वे आए तो धमाकेदार तरीके से न केवल आगाज किया, बल्कि नया इतिहास भी रच दिया। जो खिलाड़ी आईपीएल मेगा ऑक्शन के दौरान अनसोल्ड रह गया हो, उसने पहले ही सप्ताह में पर्पल कैप अपने सिर पर सजा ली। इससे बड़ी बात और क्या ही होगी। इस बीच शार्दुल ने आईपीएल में स्पेशल सेंचुरी भी अपने नाम करने में कामयाबी हासिल कर ली।
अनसोल्ड रहने के बाद कैसे की शार्दुल ने वापसी, बताई इसकी कहानी
शार्दुल ठाकुर को आईपीएल मेगा ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला था। वे अनसोल्ड चले गए थे। इसके बाद जब लखनऊ सुपर जायंट्स के मोहसिन खान चोटिल हो गए और उन्हें बाहर होना पड़ा तो अचानक उनकी एंट्री आईपीएल में एलएसजी के लिए होती है। इसके पीछे की पूरी कहानी क्या है, ये भी शार्दुल ने बताया। सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबले की जब पहली पारी समाप्त हुई तो शार्दुल ने बताया कि ये सब होता रहता है। बोले कि नीलामी उनके लिए एक बुरा दिन था। उन्होंने बताया कि अपने गेंदबाजों की चोटों के कारण सबसे उनसे मुझसे संपर्क किया था। बोले कि जहीर खान के रहते उन्हें इस प्रस्ताव को स्वीकार करना पड़ा। शार्दुल ने कहा कि क्रिकेट में आपको इस तरह के उतार-चढ़ाव से गुजरना पड़ता है।
आईपीएल में शार्दुल ठाकुर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
शार्दुल ठाकुर ने जहां पहले मैच में अपनी टीम के लिए दो ओवर में दो विकेट चटकाए थे, वहीं दूसरे मैच में उन्होंने चार विकेट अपने नाम कर लिए। पहले और दूसरे मैच में समानता ये रही कि पहले मैच में भी उन्होंने पहले ओवर में दो विकेट लिए थे और दूसरे मैच के पहले ओवर में भी दो विकेट अपने नाम कर लिए। एक वक्त तो वे हैट्रिक के भी करीब थे, लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाए। शार्दुल ठाकुर ने चार ओवर में केवल 34 रन देकर चार विकेट अपने नाम कर लिए। ये उनके आईपीएल करियर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है।
शार्दुल ठाकुर ने आईपीएल में पूरे किए 100 विकेट
इस मैच में चार विकेट लेकर शार्दुल ने अपने विकेट की संख्या भी 100 तक पहुंचा दी। उनके आईपीएल करियर की बात की जाए तो अब तक शार्दुल ठाकुर ने 97 मैच खेलकर 100 विकेट ले लिए हैं। वे कई बार मैच में चार विकेट चटका चुके हैं, लेकिन पंजा नहीं खोल पा रहे हैं। वहीं भारत के लिए वे अब तक 25 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलकर 33 विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे हैं।
यह भी पढ़ें
ईशान किशन ने ये क्या कर डाला, आईपीएल के इतिहास में केवल दो ही बार हुआ ऐसा
