बारां जिले में चलाए जा रहे शुद्ध के युद्ध अभियान के तहत टीम ने बुधवार को 104 किलो नकली घी पकड़ा।बारां जिले में चलाए जा रहे शुद्ध के युद्ध अभियान के तहत टीम ने बुधवार को 104 किलो नकली घी पकड़ा। टीम ने इसे सीज कर जांच के लिए भेजा है। अभियान के तहत टीम ने अब तक जिले में 218 खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच के लिए लैब में भिजवाए हैं।जिले में चिकित्सा विभाग और खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत मिलवाती खाद्य पदार्थों की बिक्री की रोकथाम औरर कार्रवाई को लेकर सेंपल लेकर जांच के लिए भिजवाए जा रहे हैं। अभियान के तहत बुधवार को तहत खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम ने कवाई कस्बे में विभिन्न दुकानों का निरीक्षण कर जांच के लिए नमूने लिए गए। CMHO डॉ. संपतराज नागर ने बताया कि कलेक्टर नरेन्द्र गुप्ता के निर्देश पर जांच टीम ने कवाई कस्बे में तुलसी किराना स्टोर खानपुर रोड कवाई पर संदेहास्पद नकली घी होने पर 104 किलो घी सीज की किया है। इस दौरान टीम ने दूध बर्फी, घी, नमकीन, मिर्ची पाउडर के नमूने लिए गए, जिन्हें जांच के लिए भिजवाया जाएगा।जांच दल ने छबड़ा में भी 3 प्रतिष्ठानों से सेंपल लिए हैं। CMHO डॉ. नागर ने बताया कि शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत अब तक 218 नमूने लेकर जांच के लिए भिजवाए गए हैं। जांच में नमूने फेल होने पर कार्रवाई की जाएगी।

Comments are closed.