शुभमन गिल का एक और बड़ा कारनामा! आईसीसी ने प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नॉमिनेट किया, इन खिलाड़ियों का नाम भी शामिल
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल से पहले शुभमन गिल को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। दरअसल, शुभमन को आईसीसी की ओर से प्लेयर ऑफ द मंथ (फरवरी) अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है। चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट में शुभमन का बल्ला जमकर बोल रहा है। इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में भी शुभमन गिल ने शानदार शतक लगाया था। ऐसे में अब उन्हें आईसीसी की ओर से यह सम्मान मिल सकता है। शुभमन गिल इस समय वनडे के नंबर वन बल्लेबाज हैं और उन्हें पीछे छोड़ना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं दिखाई दे रहा है।
आईसीसी की ओर से प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए शुभमन गिल के अलावा स्टीव स्मिथ और ग्लेन फिलिप्स का नाम भी शामिल है। स्टीव स्मिथ ने हाल ही में जबरदस्त प्रदर्शन किया है, जबकि ग्लेन फिलिप्स भी चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। इसी के चलते इन खिलाड़ियों को आईसीसी की ओर से पुरुष प्लेयर ऑफ द मंथ (फरवरी) अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है।
इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन
चैंपियंस ट्रॉफी का यह टूर्नामेंट अब तक शुभमन गिल के लिए शानदार रहा है। पहले ही मैच में शुभमन गिल ने बाबर आजम को पीछे छोड़कर वनडे रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया था और चार मैचों के बाद भी वह पहले नंबर पर बने हुए हैं। शुभमन गिल इस समय 817 रेटिंग पॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर हैं। इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में शुभमन गिल ने बेहद महत्वपूर्ण पारियां खेली थीं। पहले मैच में उन्होंने 87 रन बनाए थे, जबकि दूसरे मैच में उनके बल्ले से 60 रन निकले थे। वहीं, सीरीज के अंतिम वनडे मुकाबले में शुभमन गिल ने 112 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली थी। भारत ने यह सीरीज 3-0 से जीती थी।
स्टीव स्मिथ को भी प्लेयर ऑफ द मंथ (फरवरी) अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया
आईसीसी की ओर से स्टीव स्मिथ को भी प्लेयर ऑफ द मंथ (फरवरी) अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है। हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी में उनका बल्ला ज्यादा रन नहीं बना पाया है, लेकिन हाल ही के कुछ समय में स्टीव स्मिथ ने शानदार बल्लेबाजी की है। वह टेस्ट क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका पर 200 रनों की बड़ी जीत हासिल की और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा। इस मैच की पहली पारी में श्रीलंका के खिलाफ स्टीव स्मिथ ने 131 रन बनाए थे, जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भी दिया गया था। इसके अलावा, स्टीव स्मिथ इस समय आईसीसी टेस्ट रैंकिंग के टॉप-5 बल्लेबाजों में शामिल हैं। इसी के चलते उन्हें अब फरवरी के बेस्ट प्लेयर के लिए नॉमिनेट किया गया है।

Comments are closed.